साल 2020 में सोना कराएगा मोटी कमाई, 45,000 रुपये के पार जा सकता है गोल्ड
बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में सोना के भाव 396 रुपए टूटकर 40,871 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया.
सोने का भाव (Gold Prices) में लगातार तीसरे दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. मांग में आई कमी से बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में सोना के भाव 396 रुपए टूटकर 40,871 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 41,267 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी के दाम भी 179 रुपए घटकर 46,881 रुपए प्रति किलोग्राम रह गए. मंगलवार को चांदी 47,060 रुपए प्रति किलोग्राम रही थी. हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला है.
सोने में यह गिरावट निवेशकों के लिए अच्छे संकेत दे रही है. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, इस साल सोना निवेशकों को जमकर कमाई करा सकता है. एक्सपर्ट की मानें तो इस साल सोना 45,000 रुपये/10 ग्राम के स्तर को भी पार कर सकता है. सोने की चाल को देखते हुए कमोडिटी मार्केट (Commodity Market) एक्सपर्ट सोने की खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं.
ई-गोल्ड में करें निवेश
हालांक गोल्ड के फ्यूचर सौदों को लेकर एक्सपर्ट्स की राय अलग-अलग है. इसलिए वे इलेक्ट्रिक गोल्ड जैसे- ईटीएफ (Gold ETF) , गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) और गोल्ड म्यूचुअल फंड (Gold Mutual Fund) में निवेश की सलाह दे रहे हैं. एक्सपर्ट की मानें तो ई-गोल्ड में निवेश करने से कई फायदे हैं. एक तो इसमें आपको एक साल के भीतर अच्छा रिटर्न तो मिलेगा ही, साथ ही ई-गोल्ड में सोना की डायरेक्ट खरीद, उसकी हिफाज़त करने जैसे झंझटों से मुक्ति पा सकते हैं.
इतने हो सकते हैं दाम
Angel Broking के डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक, बुधवार को इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम 21.28 डॉलर/ औंस तक चढ़े हैं. सोने में यह तेजी पूरे फरवरी में बनी रहेगी. चीन में कोरोनावायरस का असर इंटरनेशनल मार्केट पर देखा जा रहा है, जिसके चलते निवेशक सोने की तरफ रुख कर रहे हैं.
अनुज गुप्ता के मुताबिक, शॉर्ट टर्म गोल्ड प्राइज 1630 डॉलर/औंस तक जा सकती हैं. जबकि लॉन्ग टर्म गोल्ड प्राइज 1700 डॉलर के स्तर को छू सकता है.
भारत में सोने की कीमतों पर Angel Broking के अनुज गुप्ता कहते हैं कि वायदा कारोबार में शॉर्ट टर्म में सोने की कीमतें 43,000 रुपये/10 ग्राम और अगले 6 महीने के लिए लॉन्ग टर्म सोने के दाम 45,000 रुपये/ 10 ग्राम पर पहुंच सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Gold price may hit Rs 45k/10 gms in 2020! This is money-making strategy for highest gains
टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट मनीकरण सिंगल निवेशकों को धातु सोने के मुकाबले ई-गोल्ड में निवेश की सलाह देते हैं. उनका कहना है कि सोने के गहने या अन्य धातु के बजाय इलेक्ट्रिक गोल्ड जैसे- ईटीएफ, गोल्ड बॉन्ड या गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश करना हमेशा फायदे का सौदा होता है. खास बात ये है कि ई-गोल्ड की तरफ लोगों का रुझान भी तेजी से बढ़ रहा है.
गोल्ड ईटीएफ या गोल्ड बॉन्ड
मनीकरण कहते हैं कि ई-गोल्ड में किसी म्यूचुअल फंड की तरह सिप (Systematic Investment Plan) के जरिए भी निवेश कर सकते हैं. ई-गोल्ड का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप छोटी से छोटी रकम में भी सोना खरीद सकते हैं, जबकि सोने की धातु में ऐसा नहीं हो सकता है. ई-गोल्ड में आप महज 500 रुपये में सोने में निवेश शुरू कर सकते हैं. लेकिन क्या ये मुमकिन है कि आप किसी ज्वैलर्स शॉप से 500 रुपये का सोना खरीद लें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मनीकरण भी सोने में लंबी अवधि के निवेश की सलाह देते हैं. गोल्ड से जुड़ी ईटीएफ- एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Gold ETF) स्कीम में पैसा लगाने वालों को शानदार रिटर्न मिले हैं. Gold ETF एक तरह का म्यूचुअल फंड है, जो सोने में निवेश करता है. सबसे अच्छी बात ये है कि ईटीएफ सोने में निवेश का आधुनिक, कम खर्चीला और सुरक्षित साधन है.
ईटीएफ के साथ गोल्ड बॉन्ड भी लोगों में लोकप्रिय हो रहा है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) के निवेशकों को पिछले समय में अच्छा रिटर्न मिला है.