2024 में भी महंगा होगा सोना, भाव जाएगा ₹68000 तक, इन 5 फैक्टर्स पर रहेगी नजर
Gold price outlook 2024: बुलियन मार्केट के लिए 2024 में सबसे बड़ा ट्रिगर US में दरों में कटौती का अनुमान है. इसके तहत इस साल 3 बार ब्याज दर घटने की उम्मीद है. इससे दुनियाभर में सेंट्रल बैंकों की पॉलिसी से नई दिशा मिलेगी.
Gold price outlook 2024: बुलियन मार्केट में तेजी का सिलसिला 2023 के बाद 2024 में भी जारी रहने वाला है. वायदा बाजार में 10 ग्राम का रेट 68000 रुपए तक का लेवल टच कर सकते हैं. सोने को लेकर आई ताजा ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्याज दरों में कटौती बुलियन मार्केट के लिए बड़े ट्रिगर्स में शामिल है. घरेलू बाजार की तरह विदेशी बाजारों में भी सोना नए रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेड करेगा. नए साल की पहली तारीख को भी सोने में करीब 120 रुपए की मजबूती दर्ज की जा रही.
इस साल क्यों आ सकती है तेजी?
बुलियन मार्केट के लिए 2024 में सबसे बड़ा ट्रिगर US में दरों में कटौती का अनुमान है. इसके तहत इस साल 3 बार ब्याज दर घटने की उम्मीद है. इससे दुनियाभर में सेंट्रल बैंकों की पॉलिसी से नई दिशा मिलेगी. साथ ही बढ़ते जियोपॉलिटिकल टेंशन से निवेश मांग में इजाफा संभव है. नतीजनत, सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है.
2024 में कहां तक जाएगा सोने का भाव?
2024 में सोने पर कई ब्रोकरेज हाउसेस ने अनुमान जारी किया है. ट्रेडबुल्स सिक्योरिटीज ने कहा कि सोने का रेट 66,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछल सकता है. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक गोल्ड का रेट 67,000 रुपए तक जा सकता है. मोतीलाल ओसवाल ने अनुमान जताया है कि 10 ग्राम का भाव 66,000 रुपए क जा सकता है. कुंवरजी ग्रुप ने 65,000 रुपए और SMC ग्लोबल ने 68,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक का टारगेट दिया है. विदेशी मार्केट में सोने की कीमतों पर UBS ने कहा कि गोल्ड 2,250 डॉलर प्रति ऑन्स का टारगेट दिया है. ANZ ने 2,250 डॉलर और जेपी मॉर्गन 2,300 डॉलर प्रति ऑन्स टारगेट दिया है.
गोल्ड के लिए 5 अहम फैक्टर्स
- फेडरल रिजर्व
- ग्लोबल आर्थिक स्थिति
- जियो-पॉलिटिकल टेंशन
- सेंट्रल बैंकों की खरीदारी
- डॉलर इंडेक्स
नए साल की मजबूत शुरुआत
TRENDING NOW
सोने की कीमत पिछले साल निवेशकों को लगभग 14 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है. नए साल की शुरुआत भी मजबूत हुआ है. 1 जनवरी को MCX पर सोना 120 रुपए की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. 10 ग्राम का रेट 63,300 के ऊपर ट्रेड कर रहा है.
01:04 PM IST