Gold Price Outlook: सोने का भाव अप्रैल महीने की पहली तारीख को नए ऑल टाइम पर पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में भाव 1250 रुपए तक उछल गया. इसके साथ ही 10 ग्राम गोल्ड का रेट पहली बार 69487 रुपए तक पहुंचा. जेम्स एंड ज्वेलरी काउंसिल चेयरमैन ने कहा कि साल के अंत तक भाव 74000 रुपए के आसपास तक पहुंच सकता है. 

नए रिकॉर्ड हाई पर सोना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCX पर सोने का रेट आज शुरुआती कारोबार में 1250 रुपए तक उछला, जिसके चलते 10 ग्राम का भाव 69487 रुपए तक पहुंचा. ये सोने का नया ऑल टाइम हाई रेट है. कॉमैक्स पर भी सोने का भाव जोरदार तेजी के साथ 2220 डॉलर प्रति ऑन्स पर पहुंचा. बता दें कि मार्च महीने में सोने का भाव 9% से ज्यादा चढ़ा है. ये जुलाई 2020 के बाद सबसे बड़ी मासिक बढ़त है. 

क्यों बढ़ रहा सोने का भाव?

सोने के रेट में उछाल की वजह सुरक्षित निवेश की बढ़ती डिमांड है. साथ ही अमेरिकी सेंट्रल बैंक से ब्याज दरों में कटौती की भी उम्मीद है. इन दो बड़े ट्रिगर्स के चलते सोने के रेट्स बढ़ रहे. 

2024 में कहां तक जाएगा भाव?

जेम्स एंड ज्वैलरी काउंसिल के चेयरमैन संयम मेहरा ने कहा कि साल के अंत में 74000 रुपए के आसपास सोने की कीमतों को देख सकते हैं. सोने का रेट अब 65000 से 66000 रुपए नॉर्मल रेट है. ऐसे में आने वाले दिनों में निवेशक ऊपरी स्तर पर 73000 से 74000 रुपए तक देखेंगे. अब अक्षय तृतीया तक मंदी देखने को नहीं मिलेगा. क्योंकि अक्षय तृतीया में लोग आस्था के साथ ज्वेलरी की खरीद करते है. नॉर्थ में शादियों का सीजन शुरू होता है, मिलेनियल्स फैशन ट्रेंड के साथ खरीदारी करते है.

कॉमैक्स पर भी बढ़ेगी सोने की चमक 

संयम मेहरा अगले 3 महीने में टारगेट काफी मजबूत देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि कॉमैक्स पर दिवाली के करीब सोना 2400 डॉलर प्रति ऑन्स तक पहुंचने की उम्मीद है. फेड रेट कट का सोने की कीमतों में ज्यादा असर नहीं होगा. ऐसे में सभी के पोर्टफोलियो में 15% से 20% गोल्ड होना चाहिए. बता दें कि अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद (GJC) के सदस्यों ने दो साल (2023-24) की अवधि के लिए संयम मेहरा को उद्योग निकाय का चेयरमैन और राजेश रोकड़े को वाइस चेयरमैन चुना है.