Gold-Silver Price: चांदी की चमक बढ़ी, एक झटके में 500 रुपये महंगी; चेक करें सोने का भाव
कमोडिटी बाजार में मेटल्स में सोमवार (23 दिसंबर) को मिला-जुला कारोबार दिखाई दिया. सोना बिल्कुल फ्लैट ट्रेडिंग करता दिखा, हालांकि, चांदी में जबरदस्त तेजी थी. चांदी 500 रुपये से ज्यादा के उछाल पर कारोबार कर रही थी.
Gold-Silver Price: कमोडिटी बाजार में मेटल्स में सोमवार (23 दिसंबर) को मिला-जुला कारोबार दिखाई दिया. सोना बिल्कुल फ्लैट ट्रेडिंग करता दिखा, हालांकि, चांदी में जबरदस्त तेजी थी. चांदी 500 रुपये से ज्यादा के उछाल पर कारोबार कर रही थी. वायदा बाजार में सोना 76,421 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा था. इसमें लगभग न के बराबर बदलाव आया था. इस दौरान चांदी 511 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल देख रही थी और 88,903 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर ट्रेड कर रही थी. ये पिछले कारोबारी सत्र में 88,392 रुपये पर बंद हुई थी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में नरमी से शुक्रवार को सोना 30 डॉलर चढ़कर 2640 डॉलर के पास तो चांदी 2 परसेंट तेजी के साथ 30 डॉलर के ऊपर पहुंची थी. वहीं, घरेलू वायदा बाजार में सोना 700 रुपए चढ़कर 76,400 के ऊपर तो चांदी 1200 उछलकर 88,400 के ऊपर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में क्या हैं सोने-चांदी के भाव?
आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की बिकवाली के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और यह 170 रुपये गिरकर 78,130 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत बृहस्पतिवार को 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी.
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान के कारण चांदी की कीमत 1,850 रुपये लुढ़ककर 88,150 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. पिछले सत्र में चांदी 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 170 रुपये गिरकर 77,730 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जबकि पिछला बंद भाव 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम था. व्यापारियों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग को बताया.