डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने और ग्लोबल मार्केट के सर्राफा बाजारों में आई तेजी से घरेलू मार्केट में सोने-चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 187 रुपए उछल कर 39,053 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. शनिवार को सोना 38,866 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी और रुपया लुढ़कने की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 187 रुपए चढ़ गया. दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया पांच पैसे कमजोर चल रहा था.

चांदी भी हुई महंगी

चांदी भी 495 रुपए के सुधार के साथ 46,499 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले कारोबारी दिवस में दिन चांदी 46,004 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. ग्लोबल बाजार में भी सोना मजबूत होकर 1,484 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.36 डॉलर प्रति औंस के भाव पर चल रही थी.

इंदौर में भी महंगा हुआ सोना-चांदी

स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 85 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी के भाव में 425 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई. हाजिर व्यापार में सोना ऊंचे में 38940, नीचे में 38880 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी ऊंचे में 45550 और नीचे में 45425 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी. मूल्यवान धातुओं के औसत भाव इस प्रकार रहे.

  • सोना 38910 रुपये प्रति 10 ग्राम.
  • चांदी 45500 रुपये प्रति किलोग्राम.
  • चांदी सिक्का 625 रुपये प्रति नग.

सोने का वायदा भाव 122 रुपये चढ़ा

सोने का वायदा भाव सोमवार को 122 रुपए की बढ़त के साथ 38,113 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोने के वायदा भाव में बढ़त रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का फरवरी अनुबंध 122 रुपए या 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,113 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 1,481 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 108 रुपए या 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,178 रुपए प्रति दस ग्राम रहा. इसमें 49 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.28 प्रतिशत के लाभ से 1,485 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.

चांदी का वायदा भाव 251 रुपये चढ़ा

चांदी का वायदा भाव सोमवार को 251 रुपए की बढ़त के साथ 45,155 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. मजबूत वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से चांदी के वायदा भाव में मजबूती आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च आपूर्ति वाला अनुबंध 251 रुपए की बढ़त के साथ 45,155 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इसमें 2,654 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह चांदी का मई अनुबंध 290 रुपए की बढ़त 45,637 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इसमें 20 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17.33 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.