सोने के दामों में जबरदस्त उछाल, जानें आज क्या है Gold की कीमत
शादी-ब्याज के सीजन की मांग से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये की बढ़त के साथ 41,524 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.
लगातार कई दिनों की गिरावट के बाद आज सोने के दामों में जबरदस्त उछाल आया है. शादी-ब्याज के सीजन की मांग से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये की बढ़त के साथ 41,524 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सोने के साथ चांदी में भी तेजी दर्ज की गई है. चांदी भी 737 रुपये की बढ़त के साथ 47,392 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. बुधवार को यह 46,655 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 41,124 रुपये प्रति दस ग्राम रहा था.
दिल्ली में 24 कैरट सोने का हाजिर भाव शादी ब्याह के सीजन की मांग से 400 रुपये चढ़ गया. वैश्विक स्तर पर कीमतों में सुधार से यहां भी सोने को मजबूती मिली. त्योहारी सीजन की वजह से आगामी महीनों में सोने की कीमतों में और उछाल आ सकता है.
इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 71.47 प्रति डॉलर पर था.
वैश्विक बाजारों में सोने और चांदी दोनों में बढ़त रही. सोना बढ़त के साथ 1,582 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी भी लाभ के साथ 17.72 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.
वायदा कारोबार में भी सोना मजबूत
मजबूत वैश्विक रुख के साथ सटोरियों के सौदे बढ़ाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोना 224 रुपये बढ़कर 40,574 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलीवरी वाला सोना 224 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत बढ़कर 40,574 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 1,145 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 199 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत चढ़कर 40,775 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 1,535 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.45 प्रतिशत बढ़कर 1,583.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
चांदी भी महंगी
मजबूत वैश्विक रुख के साथ प्रतिभागियों के नए सौदे करने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी 313 रुपये चढ़कर 45,864 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च महीने में डिलीवरी वाली चांदी 313 रुपये यानी 0.69 प्रतिशत बढ़कर 45,864 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. इसमें 3,357 लॉट का कारोबार हुआ. इसी प्रकार, मई में डिलीवरी वाली चांदी 327 रुपये बढ़कर 46,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसमें 34 लॉट का कारोबार हुआ. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, न्यूयॉर्क में चांदी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 17.59 डॉलर प्रति औंस पर रही.