Gold Price Today: फिर से महंगे होने लगे सोना-चांदी, आज सीधे बढ़ गया इतना भाव
Gold price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बीच भारतीय वायदा बाजार में भी सोने-चांदी के दामों में अच्छी-खासी तेजी दिखाई दे रही है. सोना आज MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर 321 रुपये (0.47%) की तेजी के साथ 68,507 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा था.
Gold price Today: पिछले हफ्ते कमोडटी बाजार में भूचाल आने के बाद एक बार फिर से मेटल्स में तेजी दिख रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के बीच भारतीय वायदा बाजार में भी सोने-चांदी के दामों में अच्छी-खासी तेजी दिखाई दे रही है. सोना आज MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर 321 रुपये (0.47%) की तेजी के साथ 68,507 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा था. शुक्रवार को ये 68,186 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी भी 588 रुपये (0.72%) की तेजी के साथ 81,959 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था. पिछले कारोबारी सत्र में ये 81,371 रुपये पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्यों चढ़ा सोना?
पिछले शुक्रवार को विदेशी बाजार में सोना 1% चढ़ गया था. दरअसल, महंगाई के बेहतर आंकड़े आने के बाद से सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं और मजबूत तो हो ही रही हैं, इसके साथ इस साल दो कटौतियां आने की संभावनाएं बन रही हैं, जिससे कि बुलियन मार्केट में अच्छी तेजी दिखाई दे रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 1% ऊपर चढ़कर 2,388 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था. वहीं, गोल्ड फ्यूचर्स 1.2% ऊपर चढ़कर 2,381 डॉलर पर था.
सर्राफा बाजार में भी महंगा हुआ सोना
विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने में पिछले तीन सत्रों से जारी गिरावट के बाद तेजी लौटी और यह 50 रुपये मजबूत होकर 70,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 50-50 रुपए बढ़कर क्रमश: 70,700 रुपए और 70,350 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. चांदी का भाव भी 400 रुपये की तेजी के साथ 84,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. कारोबारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय, घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की मांग बढ़ने और विदेशी बाजारों में मजबूत रुख को दिया.
10:29 AM IST