सोने के दामों में सोमवार को बाजार खुलते ही तेजी देखी गई. सोमवार को दिल्ली के बाजारों में सोना (Gold price today in delhi) 953 रुपये की तेजी के साथ 44,472 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना तेजी के साथ 43,519 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. दिल्ली के बाजारों में चांदी (Silver price today in delhi) 586 रुपये की तेजी के साथ 49,990 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
 
वायदा बाजार में भी रही तेजी
सोने के दामों में (Gold price today) सोमवार को बाजार खुलते ही जोरदार तेजी देखी गई. MCX पर सोना सुबह लगभग 9.40 बजे 384.00 रुपये तेजी के साथ 43050.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. MCX पर वायदा कारोबार में अक्टूबर 2020 के पहले सोने के दामों में कमजोरी नहीं दिख रही है. अक्टूबर 2020 के वायदे के लिए सोना 621.00 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 42623.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी (Silver price today) सोमवार को MCX पर 311 रुपये की तेजी के साथ लगभग 48615.00 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.
 
डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ कमजोर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सोमवार को तेजी के साथ 1,680 डॉलर प्रति आंस से ऊपर कारोबार कर रहा था. HDFC Securities Senior Analyst (Commodities) तपन पटेल के मुताबिक सोमवार को रुपये में 30 पैसे की कमजोरी देखी गई. रुपया 30 रुपये की कमजोरी के साथ 71.94 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. रुपये में इस कमजोरी और कोरोना वायरस के चलते सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने में निवेश किए जाने के चलते सोने के दामों में तेजी देखी गई है. दिल्ली के बाजारों में सोना के दामों में 953 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई.
 

लगातार दूसरे सप्ताह बढ़ी कीमतें
यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. सरार्फा बाजार में पहली बार सोना 44 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुँचा है. चाँदी (Silver price today) भी सप्ताह के दौरान 2,100 रुपये उछलकर 49,850 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई जो इसका साढ़े पाँच माह का उच्चतम स्तर है. इनकी बढ़त विदेशी बाजारों के अनुरूप ही रही है.