सोना लगा रहा रिकॉर्ड हाई वाली दौड़, MCX पर 80,450 रुपये पर पहुंचा भाव; जानें सर्राफा रेट
Gold Price Hits Record High: आज बुलियंस में तेजी दिखी. सोना MCX पर अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. आज इसने 80,450 का लेवल छू लिया. इसके बाद MCX पर सुबह 10:30 बजे के आसपास गोल्ड 111 रुपए की तेजी के साथ 80,400 के आसपास दर्ज हो रहा था.
![सोना लगा रहा रिकॉर्ड हाई वाली दौड़, MCX पर 80,450 रुपये पर पहुंचा भाव; जानें सर्राफा रेट](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/29/209235-gold-price-ai1200x900.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Gold Price Hits Record High: सोने के दामों में रिकॉर्ड हाई तेजी देखने को मिल रही है. बुधवार (29 जनवरी) को बुलियंस में तेजी दिखी. सोना MCX पर अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है. आज इसने 80,450 का लेवल छू लिया. इसके बाद MCX पर सुबह 10:30 बजे के आसपास गोल्ड 111 रुपए की तेजी के साथ 80,400 के आसपास दर्ज हो रहा था. कल ये 80,289 रुपये पर बंद हुआ था. सिल्वर में 86 रुपये की तेजी थी और ये 91,137 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. ये कल 91,051 पर बंद हुई थी.
सर्राफा बाजार में हाई से फिसले दाम
दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी के दामों में रिकॉर्ड हाई वाली तेजी दिख रही थी, लेकिन पिछले दो दिनों में सोना यहां से फिसला है. सोने की कीमतों में मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी गिरावट जारी रही. आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की सुस्त मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में 160 रुपये की गिरावट आई.
99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 160 रुपये घटकर 82,840 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. सोमवार को यह 83,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 160 रुपये गिरकर 82,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 82,600 रुपये प्रति 10 ग्राम था. हालांकि, मंगलवार को चांदी 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही.
TRENDING NOW
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
![3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा 3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/11/211293-sebi.png)
3 महीने में 1088% का रिटर्न देने वाले इस शेयर पर सेबी ने लगाया बैन, कहीं आपने तो नहीं लगा रखा है पैसा
![New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट! New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211525-budget-startups.jpg)
New Income Tax Bill: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, जानिए कितने करोड़ तक के टर्नओवर पर मिलेगी Tax ऑडिट में छूट!
बाजार सूत्रों ने कहा कि कारोबारियों का ध्यान बुधवार को होने वाले एफओएमसी के ब्याज दर के महत्वपूर्ण फैसले पर है, जो अमेरिकी डॉलर को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और सर्राफा कीमतों के अगले चरण की दिशा तय करने में मदद करेगा.
10:45 AM IST