अक्षय तृतीया का माहौल बनने से पहले सोने-चांदी के दामों में बीते दिन तेज उछाल दर्ज की गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूएस फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें तेज हो गई हैं, जिससे कि कॉमेक्स पर सोना 1 पर्सेंट चढ़ गया. इसका असर भारतीय बाजारों में दिखाई दिया. सोमवार को सर्राफा बाजार में सोना करीब 700 रुपए उछलकर 71300 के ऊपर तो चांदी 1900 रुपए की छलांग लगाकर 83,000 पर बंद हुआ था. वायदा बाजार में भी कल सोना 657 रुपये उछलकर 71,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. सबसे अधिक कारोबार वाला जून कॉन्ट्रैक्ट 71,447 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था.

MCX पर फ्लैट ट्रेडिंग

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, आज मंगलवार को सोना इस बढ़त पर बना हुआ है, लेकिन भारतीय वायदा बाजार (MCX) में गोल्ड-सिल्वर फ्लैट ट्रेडिंग कर रहे हैं.  सुबह 10 बजे के आसपास MCX पर गोल्ड 19 रुपये की गिरावट के साथ 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. चांदी भी 55 रुपये के नुकसान के साथ 82,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेज उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में नरमी और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते स्पॉट गोल्ड 1.04% चढ़कर $2,325.44 प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, जून डिलीवरी वाला फ्यूचर गोल्ड 1.13% की तेजी के साथ $2,334.70 पर पहुंच गया.

सर्राफा बाजार में महंगा हुआ सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल के बीच सोमवार कोराष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 230 रुपये की बढ़त के साथ 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 700 रुपये के उछाल के साथ 84,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी.