Gold Price: सोना-चांदी हुए चारों खाने चित, खरीदारी पड़ेगी सस्ती, नोट करें करेंट रेट
Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख रहा. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,537 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,954 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.07 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही.
Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख रहा. इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में बीती रात की गिरावट को दिखाते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 179 रुपये के नुकसान के साथ 52,358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 52,537 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
खबर के मुताबिक, चांदी की कीमत (silver rate today) भी 317 रुपये की गिरावट के साथ 67,807 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,124 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,954 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.07 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा शोध विश्लेषक (जिंस) दिलीप परमार ने कहा कि मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने (Gold Price) में 1,954 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हो रहा था जिससे यहां सोने की कीमतों में मजबूती रही.
चांदी का वायदा भाव में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे चांदी का वायदा भाव (silver rate today) मंगलवार को 784 रुपये की तेजी के साथ 68,078 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 784 रुपये या 1.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,078 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 6,300 लॉट का कारोबार हुआ.
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 1.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.
07:44 PM IST