सोने-चांदी के दामों में सुस्ती के बाद गिरावट जारी है. भारतीय बाजार में सोना मंगलवार को फिर गिरा है. वायदा बाजार (MCX) पर सोना आज गिरावट के साथ खुला. चांदी उससे भी ज्यादा गिरावट के साथ ट्रेड कर रही थी. MCX पर गोल्ड आज सुबह 10:15 के आसपास 372 रुपये या 0.52% की गिरावट के साथ 71230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. चांदी इस दौरान 583 अंकों के साथ 80,269 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही थी.

ग्लोबल बाजारों से कैसे हैं संकेत?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोल्ड की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में उछली हैं. कमजोर डॉलर के चलते मेटल की कीमतों को थोड़ा सपोर्ट मिला है. साथ ही फेडरल रिजर्व बैंक की पॉलिसी की आगामी बैठक को लेकर भी ध्यान उधर है. स्पॉट गोल्ड में 0.2 फीसदी की तेजी दर्ज हुई और मेटल 2,342 डॉलर प्रति औंस पर है. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.4 फीसदी चढ़कर 2,357 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा था.

सर्राफा बाजार में गिरे भाव

अगर राजधानी के सर्राफा बाजार की बात करें तो सोमवार को सोना 130 रुपये की गिरावट के साथ 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत 84,500 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जिंस अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में कटौती की संभावना फिलहाल कम होने और वैश्विक स्तर पर तनाव कम होने के कारण सोने में स्थिरता रही.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ब्याज दर में कटौती में देरी से अमेरिकी डॉलर सूचकांक और यूएस बॉन्ड यील्ड को समर्थन मिला है, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट आई है.’’