आज भी सोने के दामों में गिरावट, सस्ती हुई चांदी, जानें गोल्ड और सिल्वर के ताजा भाव
दिल्ली में सोना 3 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 38,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी में भी गिरावट का सिलसिला जारी है.
पिछले कई दिनों से लगातार कम हो रहे सोने के दामों (Gold price) में आज ब्रेक लग गया. हालांकि सोने की कीमत (Gold) आज गुरुवार को भी कम हुई, लेकिन इसमें मामूली कमी आई. सोने के दामों (Gold Rate) में महज 3 रुपये की कमी दर्ज की गई. दिल्ली में सोना 3 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 38,535 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी (Silver) में भी गिरावट का सिलसिला जारी है. आज चांदी में 91 रुपये की गिरावट आई.
बुधवार को कारोबार में सोना 38,538 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी का भाव भी 91 रुपये की गिरावट के साथ 45,293 रुपये किलो रहा. बुधवार को यह 45,384 रुपये किलो पर बंद हुआ था.
दिल्ली में हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव मामूली 3 रुपये नीचे आया. त्योहारों के दौरान सोने की कीमत ऊंची होने से सोने की मांग कमजोर बनी हुई है.
वैश्विक बाजार में सोना और चांदी के भाव मामूली बढ़त के साथ क्रमश: 1,457 डॉलर प्रति औंस और 17 डॉलर प्रति औंस रहे.
वायदा भाव में चढ़ा सोना
उधर, वायदा बाजार में सोने का भाव 147 रुपये बढ़कर 37,672 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिए सोना 147 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,672 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 5,173 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.17 प्रतिशत मजबूत होकर 1,463.30 डॉलर औंस पर रहा.
देखें Zee Business LIVE TV
चांदी में भी तेजी
वायदा कारोबार में सोने के साथ चांदी में भी तेजी देखने को मिली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 177 रुपये यानी 0.4 प्रतिशत बढ़कर 44,217 रुपये किलो रही. इसमें 6,940 लॉट के लिये कारोबार हुआ. अगले साल मार्च महीने की डिलिवरी के लिये चांदी 178 रुपये यानी 0.4 प्रतिशत बढ़कर 44,909 रुपये किलो पहुंच गयी. इसमें 8,768 लॉट के लिये कारोबार हुआ.