Gold Outlook: सोने पर चढ़ा होली का रंग, ₹70,000 तक जाएगा सोना? अगली होली तक क्या होगा भाव
Gold Price: सोने ने हरे रंग की होली जमकर खेली. एक महीने में सोने का भाव 6% बढ़ा, 3 महीने में 3% से ज्यादा और जबकि 6 महीने में भाव करीब 13% उछला है.
Gold Price: होली (Holi) से ठीक पहले सोना ने बड़ी छलांग लगाई है. सोना MCX पर रिकॉर्ड स्तर के पास है. MCX पर ₹66,943 प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड बनाया. गोल्ड घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. ग्लोबल मार्केट में 2,220 डॉलर के ऊपर का रिकॉर्ड बनाया. सोने ने हरे रंग की होली जमकर खेली. दुनियाभर के बाजारों में Gold को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है. अब सवाल ये है कि क्या गोल्ड की ये होली लंबी चलेगी?
सोने का ऐतिहासिक सफर
बता दें कि एक महीने में सोने का भाव 6% बढ़ा, 3 महीने में 3% से ज्यादा और जबकि 6 महीने में भाव करीब 13% उछला है. फरवरी के निचले स्तरों से करीब 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़े हैं. 14 फरवरी को भाव 61,200 रुपये के नीचे था. 14 फरवरी को 10 ग्राम सोने का भाव 61,190 रुपये, 5 मार्ट को 65,140 रुपये और 21 मार्च को 66,900 रुपये हो गया. गोल्ड में बड़ी तेजी के बाद क्या इसमें बड़ा कनेक्शन आने वाला है?
₹70 हजार तक जाएगा सोना?
IBJA के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता का कहना है साल 2024 में सोने (Gold) में ये तेजी जारी रहने वाली है. 21 मार्च को घरेलू बाजार में सोना 66,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकला है. 2024 तक हरा रंग कायम रहने वाला है. लेकिन गोल्ड मार्केट में बहुत उथल-पुथल रह सकती है. निवेशकों, ग्राहकों सबको 2024 में चांदी होने वाली है. मेहता ने कहा कि नये वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सोने में थोड़ा करेक्शन दिख सकता है.
फेड से Gold को बूस्टर
सोने में तेजी को यूएस फेड द्वारा साल 2024 में तीन बार रेट कटौती में दिए संकेत की वजह से आई है. दरों में करीब 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती की संभावना है. मजबूत इकोनॉमिक आउटलुक के बावजूद दरें घटाने को तैयार हैं. इसको मार्केट ने पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के तौर पर लिया और Gold ने बड़ी छलांग लगाई.
ऑगमोंट गोल्ड के रिसर्च हेड रेनिशा चेनानी ने कहा, रेट कट मार्केट में डिस्काउंटेड है. जून से दरों में कटौती शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने कि नया ट्रिगर मार्केट के लिए तब होगा जब वास्तव में रेट कटौती होगी. ब्याज दरों का घटना सोने की कीमतों के लिए पॉजिटिव है. सोने में बुलिशनेस जारी रहेगी. गिरावट आने पर निवेश करने की सलाह रहेगी.
सेनको गोल्ड के MD & CEO सुवंकर सेन ने कहा कि सोने में जल्द इतना उछाल, अच्छी बात नहीं है. क्योंकि जिस रफ्तार से बाजार बढ़ता है, उस रफ्तार से गिरता भी है. ओवरऑल मार्केट के लिए इस तरह का एक्शन ठीक नहीं होता है.
PNG ज्वेलर्स के MD & CEO सौरभ गाडगिल ने कहा कि सोने का रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने से खरीदारी थोड़ी कम हुई है. लेकिन इस साल Gold बुलिश रहने वाला है. सोने की रैली अभी खत्म नहीं होगी. सोना और ऊपर जाएगा. शादी के सीजन की वजह से बिक्री अच्छी रहने की उम्मीद है. सोने में ग्राहकों को रुझान बना रहेगा.
Gold के लिए ट्रिगर्स
- फेडरल रिजर्व की पॉलिसी
- सेंट्रल बैंकों की खरीदारी
- फिजिकल डिमांड
- डॉलर, बॉन्ड यील्ड की चाल
- दुनिया के राजनीतिक आर्थिक हालात
SIP की तरह करें निवेश
मेहता ने कहा कि निवेशकों को सोने में SIP के जरिए निवेश करना चाहिए. सोने की कीमतों को नहीं देखें. ये कीमत तो ऊपर जाने वाले ही है. साल 1955 में 10 ग्राम सोने का भाव 80 रुपये था. शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म के लिए एक स्ट्रैटेजी बनाएं और एसआईपी रूप में निवेश करें. वहीं ट्रेडर्स को इस मौके पर सचेत रहने की जरूरत है. ट्रेडर्स को स्टॉप लॉस लगाकर ट्रेड करना चाहिए. बिना स्टॉप लॉस लगाकर ट्रेड करने पर बड़ा नुकसान हो सकता है.