शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में आई गिरावट, जानिए कितने रुपये पर हो रहा है कारोबार
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को सोना वायदा भाव 0.10% गिरकर 30,787 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
नई दिल्ली : कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को सोना वायदा भाव 0.10% गिरकर 30,787 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. एमसीएक्स पर अक्टूबर अनुबंध सौदों के लिए सोने का वायदा भाव 32 रुपये यानी 0.10% गिरकर 30,787 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके लिए 78 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार दिसंबर डिलीवरी के लिए 49 लॉट के कारोबार में सोना वायदा भाव मामूली तौर पर गिरकर 31,093 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना भाव 1201.60 डॉलर प्रति औंस रहा.
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि विदेशों से कमजोर संकेतों से सोने के वायदा भाव में गिरावट आई है. उनका कहना है कि निवेशकों को अमेरिकी फेडेरल रिजर्व के दो-दिवसीय बैठक से संकेतों का इंतजार रहा है. उम्मीद की जा रही है कि फेड की इस बैठक में नीति निर्माता इस साल लगातार तीसरी बात ब्याज दरों में इजाफा कर सकते हैं.