सोने का नरम रहा तेवर, चांदी हुई मजबूत, प्रति 10 ग्राम Gold की कीमत यहां करें नोट
पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,437 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके उलट, चांदी की कीमत (silver price) 162 रुपये की तेजी के साथ 68,137 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
Gold-Silver prices: सोने और चांदी की कीमतों में मंगलवार को भारी उथल-पुथल नहीं देख गया. कमजोर वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना (Gold) 22 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 51,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,437 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके उलट, चांदी की कीमत (silver price) 162 रुपये की तेजी के साथ 68,137 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,975 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव
खबर के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव गिरावट के साथ 1,928 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी 25.18 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मंगलवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव मामूली गिरावट दर्शाता 1,928 डॉलर प्रति औंस था. डॉलर के मजबूत होने तथा अमेरिकी बांड आय बढ़ने से सोने में कमजोरी आई.’’
सोना वायदा कीमत हुई तेज
मजबूत हाजिर मांग के चलते सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने का वायदा भाव (gold price on 22 march 2022) 155 रुपये की तेजी के साथ 51,810 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल सप्लाई वाला अनुबंध का भाव 155 रुपये या 0.3 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,810 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 7,722 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के चलते सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,941.40 डॉलर प्रति औंस हो गया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चांदी का वायदा भाव में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के चलते कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे चांदी का वायदा भाव मंगलवार को 344 रुपये की तेजी के साथ 68,693 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मई सप्लाई वाला अनुबंध 344 रुपये या 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,693 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. इसमें 6,270 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के चलते कारोबारियों की ताजा लिवाली से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.52 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.