MCX Gold, Silver Price: ग्लोबल अनिश्चितता और ईरान का इजरायल पर हमले की संभावना के बीच सोना और चांदी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. MCX में सोने में 1900 रुपए से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है और ये ₹73,700 के पार पहुंच गया है. दूसरी तरफ एमसीएक्स में चांदी में 2600 रुपए की तेजी देखने को मिली है और ये 86 हजार के पार पहुंच गया है. भारत के अलावा विदेशी बाजार में चांदी में करीब चार फीसदी की तेजी देखने को मिली है. ग्लोबल गोल्ड में 73 डॉलर का उछाल देखने को मिला है. वैश्विक मार्केट में गोल्ड 2440 डॉलर के पार निकला है. 

MCX Gold, Silver Price: MCX पर सोने का भाव 1141 रुपए की तेजी, चांदी में 1288 रुपए की तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर लिखे जाने तक MCX पर सोने के भाव में 1141 रुपए की तेजी देखने को मिली है. जून में डिलीवर होने वाले सोने का भाव 72785 रुपए है.  कारोबार के दौरान सोने का भाव 73958 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था, जो अभी तक का सबसे सर्वोच्च स्तर है. वहीं, चांदी की बात करें तो MCX पर चांदी का भाव 1288 रुपए की तेजी आई है. जून में डिलीवर होने वाली चांदी का भाव 84074 रुपए पर बना हुआ है. इंट्रा डे के दौरान चांदी का भाव 86126 रुपए प्रति एक किलो तक पहुंच गया है. 

Gold, Silver Price: सेंट्रल बैंक कर रहे हैं खरीददारी, ट्रेडर्स बेच रहे हैं गोल्ड

सोने में तेजी की कई वजह है. दुनियाभर के सेंट्रल बैंक खरीदारी कर रहे हैं. इसके अलावा जियो पॉलिटिकल टेंशन से गोल्ड में खरीदारी की जा रही है. सोने की ट्रेडिंग में ट्रेडर्स गोल्ड को बेच रहे हैं. इसके अलावा गोल्ड के दाम शार्ट सेलिंग से बढ़ रहे हैं. साथ ही पेपर ट्रेडिंग में गोल्ड का भाव बढ़ा रहा है. आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार चौथे कारोबारी सत्र रिकार्ड तेजी जारी रही है.  शुक्रवार को यूरोपीय कारोबारी दिन के शुरुआती घंटों में सोना नई सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया.

Gold, Silver Price: कई देशों ने जारी की है ईरान-इजरायल न जाने की एडवाइजरी

ईरान के इजरायल पर संभावित हमले के बीच कई देशों ने पिछले कुछ घंटों में अपने नागरिकों को इन देशों में न जाने की एडवाइजरी जारी की है. दरअसल गोल्ड को एक सुरक्षित निवेश माना जाता है. गोल्ड यदि आपके पास है तो किसी भी आपात परिस्थिति जैसे महामारी, युद्ध  में सोना आपके पास एक करेंसी के तौर पर बना रहता है. इसी कारण जब दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक हालात खराब होते हैं तो लोग सोने में पैसा लगाते हैं क्योंकि शेयर या दूसरे रिजर्व के मुकाबले कम जोखिम भरा निवेश होता है.