शादी के सीजन में सस्ता हुआ सोना, चांदी भी 815 रुपये टूटी, जानें क्या हैं भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 38,958 रुपये प्रति दस ग्राम था. चांदी 815 रुपये कमजोर होकर 44,949 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही.
सोना (Gold) या चांदी (Silver) के खरीदारों के लिए बाजार से लगातार अच्छी खबर मिल रही है. शादी के सीजन (Marriage Season) के बाद भी सोने की कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. शुक्रवार को कमजोर मांग के चलते सोना 102 रुपये गिरकर 38,856 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सोने के साथ चांदी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. चांदी 815 रुपये फिसलकर 44,949 प्रति किलोग्राम पर आ गई.
दिल्ली सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में 24 कैरेट सोने का भाव 38,958 रुपये प्रति दस ग्राम था. चांदी 815 रुपये कमजोर होकर 44,949 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही. एक दिन पहले चांदी 45,764 रुपये/किलोग्राम पर थी.
हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में दोनों ही कीमती धातुओं में मामूली मजबूती देखने को मिली. सोना मामूली बढ़कर 1,467 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांदी 17.15 डॉलर प्रति औंस रही.
जानकार बताते हैं कि अमेरिका और चीन के बीच सुधरते संबंधों के चलते चमकीली धातुओं की कीमतों में कमी दर्ज की गई.
सोने का वायदा भाव मजबूत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Muti Commodity Market) में सोने का दिसंबर अनुबंध 36 रुपये या 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,989 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. इसमें 1,397 लॉट का कारोबार हुआ. सोने का फरवरी का अनुबंध 49 रुपये या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 387 लॉट का कारोबार हुआ.
देखें Zee Business LIVE TV
चांदी का वायदा भाव चढ़ा
सर्राफा बाजार में गिरने के बाद भी वायदा कारोबार में चांदी में बढ़त देखने को मिली. शुक्रवार को चांदी का वायदा भाव सात रुपये की बढ़त के साथ 44,745 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में चांदी का दिसंबर अनुबंध सात रुपये या 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44,745 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इसमें 2,668 लॉट का कारोबार हुआ.