सोना-चांदी के दामों में आई इतनी तेजी, इस वजह से बढ़ रही है मांग
दिल्ली सर्राफा बाजार में मांग बढ़ने से सोने के दामों में तेजी दर्ज की गई है. शनिवार को सोने की कीमतें 10 रुपये बढ़ कर 39,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच हो गईं. चांदी की कीमतों में 165 रुपये की मजबूती देखी गई. चांदी 45,840 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई. सोने और चांदी के दाम 8 नवंबर के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में मांग बढ़ने से सोने के दामों में तेजी दर्ज की गई है. शनिवार को सोने की कीमतें 10 रुपये बढ़ कर 39,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच हो गईं. चांदी की कीमतों में 165 रुपये की मजबूती देखी गई. चांदी 45,840 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई. सोने और चांदी के दाम 8 नवंबर के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके है.
शादियों के मौमस के चलते तेजी
बाजार के जानकारों के मुताबिक शादियों का सीजन आ चुका है. ऐसे में जवैलरी की मांग में तेजी आई है. इस तेजी के चलते ही दामों में तेजी देखी जा रही है. हालांकि विदेशी बाजारों में सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की की जा रही है.
विदेशी बाजारों में गिरा सोना
लंदन और न्यूयॉर्क में शुक्रवार को सोना हाजिर 1.10 डॉलर फिसलकर 1,467.85 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.70 डॉलर टूटकर 1,468.70 डॉलर प्रति औंस रहा. चांदी हाजिर 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 16.94 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.
विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त बढ़ोत्तरी
देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. आठ नवंबर को खत्म हुए सप्ताह में यह 1.71 अरब डॉलर बढ़कर 447.81 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.5 अरब डॉलर बढ़कर करीब 446.1 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंचा था. देश के सोने का भंडार 44.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 26.91 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.