अमेरिका के इस फैसले से सोने-चांदी में जोरदार उछाल, 33,700 रुपये के पार पहुंचा गोल्ड
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में गुरुवार को सोने के भाव 2.09 फीसदी उछलकर 33,771 रुपये प्रति 10 ग्राम (अगस्त डिलीवरी) हो गए, जबकि चांदी (जुलाई के सौदे) 37,853 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
गुरुवार को सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल आया है. चमकीली धातुओं में यह उछाल फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत के फौरन बाद आया है. अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक (फेड) की ओर से ब्याज दर में कटौती का संकेत दिए जाने से चमकीली धातुओं के भाव में जोरदार तेजी आई है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गुरुवार को 1,395 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा उछला. चांदी में भी करीब दो फीसदी की तेजी दर्ज की गई.
भूराजनीतिक तनाव के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगी धातुओं के प्रति निवेश रुझान बढ़ने से पहले से ही सोने और चांदी में तेजी बनी हुई थी मगर, बुधवार को फेड की बैठक के नतीजे आने के बाद अमेरिका में ब्याज दर में कटौती के संकेत मिलने से सोने के भाव में जबदस्त उछाल आया.
अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर गुरुवार को अगस्त डिलीवरी सोने के अनुबंध में 36.35 डॉलर (2.69 फीसदी) की तेजी के साथ 1,385.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने के भाव में 1,395.35 डॉलर प्रति औंस तक का उछाल आया. वहीं, चांदी के जुलाई अनुबंध में 2.11 फीसदी की तेजी के साथ 15.27 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में आई जबरदस्त तेजी से भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी के दामों में उछाल आया है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में गुरुवार को सोने के भाव 2.09 फीसदी उछलकर 33,771 रुपये प्रति 10 ग्राम (अगस्त डिलीवरी) हो गए, जबकि चांदी (जुलाई के सौदे) 37,853 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.
बुधवार को भी बढ़ी थीं कीमतें
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 20 रुपये की तेजी के साथ 33,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी 130 रुपये की तेजी दर्शाती हुई 38,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में दोनों ही धातुओं के दामों में गिरावट दर्ज की गई थी.
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,343 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव गिरावट के साथ 15.01 डॉलर प्रति औंस रह गये.
वायदा में भी तेजी का रुख
बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,317 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, जुलाई महीने में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 11 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत बढ़कर 37,317 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. इसमें 18,008 लॉट का कारोबार हुआ.
इसी प्रकार, सितंबर डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 16 रुपये यानी 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,720 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. इसमें 7,714 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर मांग में तेजी के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली को दिया.