Gold Price Today: अमेरिकी जॉब मार्केट का डेटा आ गया है. कमजोर डेटा के बाद इकोनॉमी में फिर से सुस्ती के संकेत मिलने लगे हैं. अब इस बात की संभावना बढ़ गई है कि फेडरल रिजर्व इस महीने इंटरेस्ट रेट में ज्यादा बड़ी कटौती कर सकता है. यह गोल्ड-सिल्वर के आउटलुक के लिए अच्छा है. शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत में 1200 रुपए और सोने के भाव में 100 रुपए का उछाल दर्ज किया गया. आने वाले समय में सोना-चांदी का आउटलुक पॉजिटिव नजर आ रहा है.

24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए मजबूत होकर 74200 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, चांदी की बात करें तो यह 1200 रुपए मजबूत होकर 85800 रुपए के स्तर पर बंद हुई. IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव 7193 रुपए प्रति ग्राम, 22 कैरेट का भाव 7020 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का भाव 6402 रुपए प्रित ग्राम, 18 कैरेट का भाव 5826 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट का भाव 4640 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3% GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होता है.

इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड का प्राइस

इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस हफ्ते 2497 डॉलर प्रति आउंस और चांदी 28 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस हफ्ते 2484 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ. इस साल अब तक इसमें 30% की तेजी आई है. स्पॉट सिल्वर की बात करें तो यह 28.3 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई. इस साल अब तक 13 फीसदी की तेजी आई है.

कमजोर अमेरिकी जॉब डेटा से ज्यादा रेट कट की उम्मीद बढ़ी

एंजल वन के रिसर्च ऐनालिस्ट प्रथमेशन माल्या ने कहा कि अमेरिकी जॉब मार्केट का डेटा कमजोर होने के कारण सोना-चांदी का आउटलुक मजबूत हुआ है. अगस्त महीने में अमेरिका में नए जॉब में 3.5 सालों का सबसे कमजोर नंबर रहा है. यह इकोनॉमी में सुस्ती का संकेत दे रहा है. ऐसे में बाजार का मानना है कि फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट में 50 bps की कटौती कर सकता है. यह गोल्ड के आउटलुक को मजबूत करता है और आगे खरीदारी बने रहने की उम्मीद है. क्रूड ऑयल का प्राइस 14 महीने के निचले स्तर पर है. अमेरिका और चीन से डिमांड में कमजोरी के कारण क्रूड का भाव टूटा है.

क्रूड ऑयल का भाव 14 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा

ब्रेंट क्रूड का भाव इस हफ्ते 71 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. ब्रेंट क्रूड का भाव 14 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 3.71% पर बंद हुई है. दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर इंडेक्स इस हफ्ते 101.15 के स्तर पर बंद हुआ है. इस हफ्ते डॉलर इंडेक्स में आधे फीसदी की गिरावट आई है.