Gold and Silver price: सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी का रुख कायम है. इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती और भारतीय मुद्रा (रुपये) के मूल्य में आई गिरावट के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना (gold price today) 271 रुपये चढ़कर 51,670 प्रति दस ग्राम पहुंच गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 51,399 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चांदी की कीमत हुई तेज

चांदी की कीमत (silver price today) भी 818 रुपये की तेजी के साथ 68,425 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67,607 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. रूस और यूक्रेन में तनाव बढ़ने के बीच कच्चा तेल (CRUDE OIL) मूल्यों में तेजी आने के चलते गुरुवार को अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 15 पैसे घटकर 75.95 रुपये प्रति डॉलर रह गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,932 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.40 पर लगभग अपरिवर्तित रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मजबूत होकर 1,932 डॉलर प्रति औंस रही. इससे सोने की कीमतों में मजबूती आई.

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 489 रुपये की तेजी के साथ 51,783 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. एमसीएक्स में सोना के अप्रैल डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 489 रुपये अथवा 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,783 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया जिसमें 10,941 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.59 प्रतिशत बढ़कर 1,933.60 डॉलर प्रति औंस हो गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

चांदी वायदा कीमतों में उछाल

मजबूत हाजिर मांग के चलते कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया, जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 487 रुपये की तेजी के साथ 67,450 रुपये प्रति किलो हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलिवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 487 रुपये यानी 0.73 प्रतिशत तेजी के साथ 67,450 रुपये प्रति किलो हो गया. इसमें 393 लॉट के लिए सौदे किए गए. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों की ताजा लिवाली से वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.47 डॉलर प्रति औंस हो गया.