सोना-चांदी के दाम में आई तेजी, जानें आज का सर्राफा बाजार भाव
दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव (Gold Price) में 118 रुपये की तेजी आई. चांदी (Silver Price) भी 293 रुपये बढ़कर 45,263 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
पिछले कई दिनों से सोने (Gold) में आ रही गिरावट के बाद आज सोमवार को सोने के दामों (Gold Price) में उछाल देखने को मिला. सोने के साथ चांदी (Silver) में तेजी दर्ज की गई. डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट और वैश्विक बाजार में मजबूती के संकेतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) में सोना 118 रुपये की तेजी के साथ 38,678 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. शनिवार को बंद भाव 38,560 रुपये का था.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना (Gold) मजबूत होने तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में तेज गिरावट की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव (Gold Price) में 118 रुपये की तेजी आई. चांदी (Silver Price) भी 293 रुपये बढ़कर 45,263 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. जबकि शुक्रवार को चांदी की कीमत 44,970 रुपये प्रति किलोग्राम थी.
बताया जा रहा है कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद में पिछले सप्ताह सोना (Gold) 3 फीसदी गिर गया था.
देखें Zee Business LIVE TV
उधर, अगर इंटरनेशनल मार्केट में सोने-चांदी (Gold-Silver) के दामों की बात करें तो आज सोना 1,463 डॉलर प्रति औंस और 16.85 डॉलर प्रति औंस पर था.