सोने-चांदी की कीमतों में पिछले कई दिनों से लगातार सुस्ती छाई हुई है. सोने के दाम रोजाना टूट रहे हैं. वायदा कारोबार में सोना में 54 रुपये और चांदी में 12 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुरुवार को सोना 54 रुपये गिरकर 38,193 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने में डिलीवरी वाला सोना 54 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 38,193 रुपये प्रति दस ग्राम पर रह गया. इसमें 1,110 लॉट का कारोबार हुआ.

फरवरी में डिलीवरी वाला सोना 66 रुपये और 0.17 प्रतिशत घटकर 38,265 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 70 लॉट का कारोबार हुआ. इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोना 0.06 प्रतिशत गिरकर 1,492.20 डॉलर प्रति औंस रहा.

चांदी भी कमजोर

गुरुवार को वायदा कारोबार में 12 रुपये गिरकर 46,646 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर महीने में डिलीवरी वाली चांदी 12 रुपये यानी 0.03 प्रतिशत गिरकर 46,646 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसमें 2,048 लॉट का कारोबार हुआ. मार्च महीने में डिलीवरी वाली चांदी 27 रुपये यानी 0.06 प्रतिशत कमजोर होकर 46,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. इसमें 64 लॉट का कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में चांदी 17.60 डॉलर प्रति औंस के पूर्वस्तर पर रही.