Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में भारतीय शेयर बाजारों पर निवेशकों की नजर रहेगी, यहां देखना होगा कि भारतीय बाजार आज किस करवट खुलेंगे. इस पर निवेशकों की नजर रहेगी. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है. शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे ट्रिगर्स

GM Breweries के शेयर पर नजर रहेगी. कंपनी आज जून तिमाही के नतीजे पेश करेगी. 

Torrent Pharma के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. F&O में बोनस एडजेस्टमेंट देखने को मिल सकता है. 

Titan के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. सालाना आधार पर बिक्री में 207 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. 

Equitas Small Fin Bank के शेयर पर नजर रहेगी. प्रोविजनल ग्रॉस एडवांस 22 फीसदी बढ़कर 21699 करोड़ रुपए हो गया है. 

Phoenix Mills के शेयर पर नजर रहेगी. वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में कुल खपत 121 फीसदी का उछाल देखा गया है. 

HDFC Bank, Canara Bank ने MCLR की दरें बढ़ाई हैं. 

Shree Transport के शेयर पर नजर रहेगी. श्री राम सिटी के साथ मर्जर को मंजूरी मिल गई है. शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स ने ये मंजूरी दे दी है. 

Titagarh Wagons के शेयर पर नजर रहेगी. HDFC Bank ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है.