अमेरिकी बाजार में आ गया भूचाल, Intel में 40 सालों की सबसे बड़ी गिरावट; अब क्या करेगा फेडरल रिजर्व?
ग्लोबल मार्केट में शुक्रवार को भारी बिकवाली दर्ज की गई. जॉब डेटा के बाद बाजार सहम गया है. रिजल्ट के बाद Intel की तरफ से जो गाइडेंस जारी किया गया उसके बाद इस स्टॉक में 40 सालों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
ग्लोबल मार्केट में भूचाल आ गया है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में दुनियाभर के बाजार में जोरदार बिकवाली देखने को मिली. अमेरिकी बाजार की बात करें तो 30 टॉप कंपनियों का इंडेक्स 610 अंक यानी करीब 1.5% टूट गया. इंट्राडे में यह गिरावट करीब 1000 अंकों तक का था. IT कंपनियों का इंडेक्स नैस्डैक 2.4 फीसदी यानी 450 अंक टूट गया. चिपमेकर Intel के शेयर में 40 सालों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. आखिरकार यह 26% टूट कर बंद हुआ. जापान का निक्केई 5% से अधिक टूट गया. सोमवार को भारतीय बाजार पर इसका असर दिख सकता है.
Intel में 40 सालों की सबसे बड़ी गिरावट
Amazon का शेयर भी करीब 9% टूटकर बंद हुआ. दरअसल रिजल्ट जारी करने के बाद इंटेल ने कमजोर गाइडेंस जारी किया है. उसने कहा कि 15% वर्कफोर्स को कम किया जाएगा. माना जा रहा है कि कंपनी 15000 एंप्लॉयी को बाहर का रास्ता दिखाएगी. यही वजह है कि शेयर में इंट्राडे में 30% तक की गिरावट आई. Amazon ने तिमाही रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि ऑनलाइन सेल्स में गिरावट आई है. कुल मिलाकर बाजार की हालत ठीक नहीं है.
क्या अमेरिकी इकोनॉमी मंदी की तरफ बढ़ रही है?
दरअसल जुलाई महीने के लिए जो जॉब डेटा सामने आया है उसमें बेरोजगारों की संख्या उम्मीद से ज्यादा रही है. इसके बाद माना जा रहा है कि अमेरिकी इकोनॉमी पर मंदी हावी हो रहा है. जुलाई के महीने में बेरोजगारी दर बढ़कर 4.3% पर पहुंच गई जो अक्टूबर 2021 के बाद सर्वोच्च स्तर है. इसके बाद चारों तरफ बिकवाली देखी गई. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4% के नीचे बना हुआ है जो दिसंबर 2023 के बाद निचले स्तर पर है.
इंटरेस्ट रेट कट को लेकर क्या करेगा फेडरल रिजर्व?
कमजोर जॉब डेटा के बाद अब इस बात की संभावना बढ़ गई है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व बहुत जल्द इंटरेस्ट रेट में कटौती करेगा. जेपी मॉर्गन ने कहा कि 2024 में फेडरल रिजर्व दो बार इंटरेस्ट रेट में 50-50 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती करेगा जो सितंबर और नवंबर के महीने में होगा. CITI ने कहा कि फेडरल रिजर्व आने वाले समय में 125 bps की कटौती करेगा. सितंबर और नवंबर में 50-50 bps की कटौती की जाएगी. दिसंबर में 25 bps की कटौती संभव है. गोल्डमैन सैश ने कहा कि 2024 में फेडरल रिजर्व 75 bps की कटौती कर सकता है.