Ganesh Chaturthi 2022: विघ्नहर्ता शेयरों में करें निवेश का श्रीगणेश, 12 महीने में मिल सकता है 35% रिटर्न
Ganesh Chaturthi 2022: अगर बाजार में निवेश करके बिना किसी विघ्न और बाधा के मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ज़ी बिजनेस मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट्स की मदद से आपको ऐसे शेयर की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें बिना जोखिम आप अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
Ganesh Chaturthi 2022: अगर गणपति जी से सीख लेकर शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश की शुरुआत करेंगे तो आप फायदे में रहेंगे. गणेश जी विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि देवाधिदेव गणेश सभी दुखों को दूर करते हैं, आपके सभी दुखों को हरते हैं. ऐसे में अगर बाजार में निवेश करके बिना किसी विघ्न और बाधा के मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ज़ी बिजनेस मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट्स की मदद से आपको ऐसे शेयर की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसमें बिना जोखिम आप अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
बाजार के विघ्नहर्ता शेयर
Coal India- मोतीलाल ओसवाल के हेमांग जानी ने विघ्नहर्ता शेयर में कोल इंडिया को चुना है. उनका कहना है कि ग्लोबल स्तर पर कोयले की डिमांड में बढ़िया ग्रोथ देखने को मिल रहा है. कोल इंडिया का जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन रहा. FY23 में 70 करोड़ टन का उत्पादन लक्ष्य है. कोयले की ई-ऑक्शन में ट्रिपल डिजिट की ग्रोथ दिख सकती है. भारत में भी कोयले की खपत बढ़ रही है. PSU होने की वजह से कोल इंडिया में बहुत बड़ा बदलाव आएगा. डिविडेंड यील्ड के हिसाब से भी काफी आकर्षक है. उन्होंने कोल इंडिया के शेयर का प्रति शेयर टारगेट 290 रुपये का रखा है. मौजूदा भाव से 12 महीने में 25% रिटर्न शेयर में आगे मिल सकते है.
Tata Consumer Product- आनंदराठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने विघ्नहर्ता शेयर में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट को सेलेक्ट किया है. कंपनी चाय, कॉफी और दूसरे बेवरेजेज में कारोबार करती है. कंपनी के भारत में 2000 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं. टाटा कंज्यूमर चाय की मार्जिन में सुधार, कारोबार बढ़ाने पर फोकस है. दाल, मसाले और सूखे मेवा में वॉल्यूम ग्रोथ की उम्मीद है. कंपनी ने 4 शहरों में 7 नए स्टारबक्स के आउटलेट्स खोले हैं. उन्होंने प्रति शेयर टारगेट 904 रुपये का रखा है. मौजूदा भाव से शेयर में आगे 12% तक रिटर्न मिल सकता है.
Angel One- सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने विघ्नहर्ता शेयर में एंजल वन को चुना है. उनका कहना है कि यह एक बेहतरीन क्वालिटी की कंपनी है. देश की यह लिडिंग इक्विटीज, कमोडिटी, करेंसी ब्रोकिंग के कारोबार में है. डिजिटल ब्रोकिंग में भारत का यह पोस्ट ब्वॉय है. कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. पिछले एक डेढ़ वर्ष में 6 करोड़ नए डीमैट अकाउंट खुले हैं. कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत अच्छे हैं. जून तिमाही के नतीजे भी बेहतर रहे हैं. उन्होंने Angel One में प्रति शेयर टारगेट 1750 रुपये रखा है. मौजूदा भाव से 34% तक रिटर्न शेयर में आगे मिल सकता है.
AU Small Finance Bank- मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक ने विघ्नहर्ता शेयर में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को सेलेक्ट किया है. उनका कहना है कि बहुत ही शानदार बैंक हैं. स्टॉक कंसोलिडेशन फेज में है. ब्रेकआउट अभी आया नहीं है. यहां से खरीदने पर स्टॉक अच्छा पोटेंशियल होगा. सिमी भौमिक में बैंक स्टॉक में 4 से 6 महीने के नजरिए से 720/755 रुपये का लक्ष्य रखा है. इसमें आगे 20% तक रिटर्न मिल सकता है.
पोर्टफोलियो के सुखकर्ता शेयर
Maruti Suzuki- विघ्नहर्ता शेयरों की लिस्ट में हेमांग जानी ने दूसरा शेयर मारुति सुजुकी को चुना है. उनका कहना है कि कोरोना के बाद गाड़ियों की मांग मजबूत हुई है. कंपनी के पास दमदार प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है. दूसरी छमाही में मार्जिन और मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद है. चिप और पार्ट्स की सुलभता से वॉल्यूम्स ग्रोथ की उम्मीद है. स्टॉक एक साल में अच्छा रिटर्न दे सकता है. उन्होंने प्रति शेयर टारगेट 11300 रुपये रखा है. मौजूदा भाव से शेयर में आगे 25% तक रिटर्न मिल सकता है.
Indian Hotels- सिद्धार्थ सिडानी ने दूसरा शेयर इंडियन होटल्स को सेलेक्ट किया है. उनका कहना है कि इसकी होटल्स की चेन है. पिछली 10 तिमाहियों में रिकॉर्ड आय और मुनाफा रहा है. एक्यूपेंसी रेट 70% से ऊपर, ARR 11,397 रुपये है. जून तिमाही में आय 267% बढ़कर 1,266 करोड़ रुपये रही. पहली छमाही में शानदार मार्जिन की उम्मीद है. टूरिज्म में ग्रोथ के साथ कंपनी को फायदा होगा. उन्होंने 12 महीने के नजरिए से शेयर में 320 रुपये का टारगेट दिया है.
Balrampur Chini- सिमी भौमिक ने विघ्नहर्ता शेयरों की लिस्ट में दूसरा शेयर बलरामपुर चिनी मिल्स को चुना है. उनका कहना है कि स्टॉक कंसोलिडेशन फेज में है. उन्होंने स्टॉक में 4 से 6 महीने के नजरिए से खरीदने की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 440 रुपये रखा है. मौजूदा भाव से इसमें आगे 25% तक रिटर्न मिल सकता है.
Sumitomo Chemical India- विकास सेठी ने सुखकर्ता शेयरों की लिस्ट में सुमितोमो केमिलकल्स को चुना है. यह भारत की लिडिंग एग्री केमिकल बनाने वाली कंपनी है. कंपनी इन्सेक्टिसाइड, हर्बिसाइड बनाने वाली कंपनी है. कंपनी का 11 से 12 फीसदी का मार्केट शेयर है. जबरदस्त डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. उन्होंने प्रति शेयर टारगेट 650 रुपये का रखा है. करंट प्राइस से शेयर में 33% तक रिटर्न आगे मिल सकता है.