Ganesh Chaturthi 2022: बाजार में निवेश के 'गणेश मंत्र', निवेश के संकल्प से मुनाफे की सिद्धि
Ganesh Chaturthi 2022: गणपति को अपना दोस्त बनाकर शेयर बाजार से मुनाफा कमा सकते हैं. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी आपको बता रहे हैं गणेश जी के हर रूप में छिपा है निवेश का मंत्र.
Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी का आगाज हो गया है. बुधवार यानी 31 अगस्त 2022 से गणेश चतुर्थी फेस्टिवल की शुरुआत हो रही है. यह अगले 11 दिन चलने वाली है. ऐसी मान्यता है कि जीवन में किसी बड़े काम की शुरुआत का श्रीगणेश किया जाता है. मार्केट में अगर निवेश करते वक्त गणपति जी से सीख लेकर श्रीगणेश करें तो घाटा दूर रहेगा और शुभ लाभ ही होता रहेगा. गणपति को अपना दोस्त बनाकर मुनाफा कमा सकते हैं. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी आपको बता रहे हैं गणेश जी के हर रूप में छिपा है निवेश का मंत्र.
महाकाय
सबसे पहले निवेशक को विशाकाय पर फोकस करना चाहिए. विशालकाय का मतलब है लार्जकैप.दिग्गज लार्जकैप शेयरों के साथ शुरुआत करें. सेंसेक्स की 30 और निफ्टी के 50 शेयरों में से चयन कर सकते हैं. अपनी क्षमता के हिसाब से टॉप शेयरों को चुनें.
अगर आपर सीधे तौर पर शेयर नहीं खरीदना चाहते हैं तो इंडेक्स फंड में निवेश करें. इंडेक्स म्यूचुअल स्कीम फंड में पैसा लगाएं. लार्ज इंडेक्स फंड खरीदें.
बड़ा मस्तक
नसीब से नहीं, दिमाग से कमाने की सोचें. दिखावे पर न जाएं, अपनी अक्ल लगाएं. उधार का ज्ञान नहीं लें, अपना दिमाग लगाकर बाजार में निवेश करें. दिल की जगह दिमाग से फैसला लें. खुद की मेहनत नहीं करना चाहते तो आप अच्छे म्यूचुअल फंड में पैसा लगाएं.
छोटी आंखें
गणेश जी की छोटी आंखों का मतलब है कि शेयर पर फोकस करें. छोटी आंखों से शेयरों पर फोकस करना सीखें. बारीक चीजों पर गौर करें. जैसे- प्रोमोटर्स कैसे हैं, कंपनी क्या कर रही है. ना बड़ी बातें भूलें, ना छोटी बातें चूकें.
लंबे कान
सुनें सबकी, करें अपने मन की. आपको बाजार की खबरों पर पकड़ होनी चाहिए. बाजार के एक्शन को आने से पहले पकड़ने की कोशिश करें.
वक्रतुंड
लचीला बनें, पोर्टफोलिया बनाएं. याद रखें Market is Supreme, Market is God. मार्केट के मूड के साथ चलें. घुमावदार सूंड की तरह फ्लेक्सिबल रहें. बाजार के साथ बदलने की आदत डालें.
एकदंत
एकदंत का मतलब है कि आप अच्छी कंपनियों में निवेश करें. अच्छी कंपनियों में गिरावट पर डरें नहीं, एवरेजिंग करें. खराब कंपनियों से बाहर निकलें.
लंबोदर
आप अपनी उम्र के हिसाब से इन्वेस्ट करें. उम्र, फंड, रिस्क के मुताबिक शेयर खरीदें. जोखिम लेने की ताकत को पहचानें. बड़ा मुनाफा कमाने का हाजमा बनाएं.
चूहा
चूहे जैसा नुकसान करें, गणपति जैसा मुनाफा कमाएं. नुकसान चूहे जितना तो मुनाफा हाथी जितना करें. एक्टिव रहकर स्मॉलकैप शेयरों में बड़ी कमाई करें.
विघ्नहर्ता
अपने विघ्नहर्ता एक्सपर्ट की पहचान करें. एक अच्छा फंड और एक अच्छा फाइनेंशियल प्लानर का चुनाव करें.
मोदक और लड्डू
अच्छी कंपनियों में पैसा लगाने पर लगातार डिविडेंड आता रहेगा. इसलिए लगातार डिविडेंड, बोनस देने वाली कंपनियों में पैसा लगाएं. इन नौ नियमों की पूजा करें और लड्डू पाएं.