Stocks in News: Titan, GAIL, शुगर स्टॉक समेत इन शेयरों पर रहेगी नजर, खबरों के दम पर दिखेगा एक्शन
Stocks in News: अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें.
Stocks in News: शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. वहीं कल यानी मंगलवार को बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली. ऐसे में बुधवार को बाजार का रुख किस तरह होगा, इस दौरान कहां पैसा लगाना चाहिए तो इसके लिए पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट काम आ सकती है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज ये रहेंगे ट्रिगर्स
eMudhra IPO की आज लिस्टिंग होनी है.
Nifty Auto पर नजर रहेगी. आज मई के ऑटो बिक्री के आंकड़ें आएंगे.
Balrampur Chini और Dhampur Sugar जैसे शेयरों पर नजर रहेगी. शुगर एक्सपोर्ट के लिए सरकार की मंजूरी जरूरी है.
Titan Company, TBZ जैसे शेयरों पर नजर रहेगी. आजसे 32 नए जिलों में सोने पर हॉलमार्किंग जरूरी कर दी गई है.
RVNL के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे से 560 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है.
Religare Ent के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. रेलीगेयर एंटरप्राइजेज ने 5.42 करोड़ रुपए चुकाए हैं.
GAIL के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. तेल पाइपलाइन में हिस्सा बेचने पर चिंता जताई है.
Oil Marketing Companies पर नजर रहेगी. आज से 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 135 रुपए सस्ता हो गया है.