Nifty की रिकॉर्ड ऊंचाई, पहली बार 12,307.70 का स्तर छुआ, सेंसेक्स की ट्रिपल सेंचुरी
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12307.60 रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले 20 दिसंबर को भी निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया था. वहीं, सेंसेक्स भी 312अंकों की तेजी के साथ बाजार में कारोबार कर रहा है.
ईरान से तनाव कम होने और चीन के साथ नई डील साइन होने की उम्मीद से ग्लोबल बाजारों में तेजी आई है, जिसका असर भारतीय बाजारों (Share Market) में भी देखने को मिला है. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 12307.60 रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले 20 दिसंबर को भी निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया था. वहीं, सेंसेक्स भी 312अंकों की तेजी के साथ बाजार में कारोबार कर रहा है. गुरुवार को भी भारतीय बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी.
शुक्रवार को सुबह सेंसेक्स (BSE Sensex) ने 141 अंकों की तेजी के साथ 41,593.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स (NIfty 50) 40 अंकों की तेजी के साथ 12,256.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
बैंक निफ्टी हरे निशान पर कर रही कारोबार
बैंक निफ्टी भी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बैंक निफ्टी 110 अंकों की तेजी के साथ 32,203.05 के स्तर पर कारोबार कर रही है.
दिग्गज शेयरों का हाल जानिए
दिग्गज शेयरों की बात करें तो गेल (Gail), कोल इंडिया (Coal India), इंफोसिस (Infosys), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak mahindra bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), टेक महिंद्रा (Tech mahindra), इंफ्राटेल (Infratel), एचसीएल टेक (HCL Tech) और भारती एयरटेल (Bharti airtel) के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं पावर ग्रिड (Power grid), आईसीआईसीआई बैंक (Icici bank), एशियन पेंट्स, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम, बजाज फिन्सर्व और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर खुले हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स में हो रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. बीएसई ऑटो कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, बीएसई मेटल और बीएसई टेक इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा ऑयल एंड गैस और बीएसई पीएसयू इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप भी हरे निशान कारोबार कर रहे
BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 78.96 अंकों की तेजी के साथ 14168.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 51.28 अंकों की तेजी के साथ 15149.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा CNX मिडकैप इंडेक्स 62.00 अंकों की तेजी के साथ 17381.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
रुपया 71.21 के स्तर पर खुला
डॉलर के मुकाबले आज रुपया सपाट स्तर पर 71.21 के स्तर पर खुला है. पिछले कारोबारी दिन भी डॉलर के मुकाबले रुपया 71.21 के स्तर पर ही बंद हुआ था.