GAIL Buyback: गेल (इंडिया) लिमिटेड ने गुरुवार को करीब 5.69 करोड़ शेयरों के बायबैक को मंजूरी दे दी. कंपनी इसके लिए करीब 1083 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है. GAIL ने इससे पहले 2020-21 में भी 1,046.35 करोड़ रुपये से शेयरों का बायबैक किया था. 

190 रुपये प्रति शेयर पर होगा बायबैक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि अपने मजबूत बही खाते को देखते हुए अपने शेयरहोल्डर्स को इसक लाभ पहुंचाना चाहती है. इसे देखते हुए कंपनी के निदेशक मंडल ने 190 रुपये प्रति शेयर की कीमत में करीब 5.69 करोड़ शेयर की 1,083 करोड़ रुपये में बायबैक को मंजूरी दी है. 

 

क्या होता है बायबैक

शेयर बायबैक का मतलब है कि कोई कंपनी अपने शेयरों को बाजार से वापस खरीदती है. आप इसे IPO का उलट भी मान सकते हैं. बायबैक की प्रक्रिया पूरी होने पर इन शेयरों का वजूद खत्म हो जाता है. जब किसी कंपनी में कैश फ्लो ज्यादा होता है तो कंपनी अपना बायबैक लाती है, इससे कंपनी के शेयर की वैल्यू भी बढ़ जाती है और कई बार कंपनी के साथ-साथ निवेशकों को भी बायबैक का फायदा मिलता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

गेल ने बयान में कहा, "बोर्ड ने टेंडर ऑफर के माध्यम से लगभग 5.69 करोड़ शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी, जो 31 मार्च, 2021 तक इसकी चुकता पूंजी और मुक्त भंडार का 2.50 प्रतिशत है."

बायबैक में भाग ले सकती है सरकार

गेल इंडिया ने बायबैक प्राइस को बुधवार को NSE पर कंपनी के इक्विटी शेयर के क्लोज प्राइस का 24 फीसदी है. सरकार के पास गेल (GAIL) में 51.80 फीसदी की हिस्सेदारी है, जो इस बायबैक में भाग ले सकती है. 2020-21 के बायबैक में सरकार को 747 करोड़ रुपये मिले थे.