Stocks in News: ग्लोबल बाजारों से मिले जुले संकेत देखने को मिले हैं. अब भारतीय शेयर बाजार किस तरह काम करेंगे या यहां कैसा एक्शन रहेगा. इससे पहले खबरों वाले शेयरों के बारे में जान लेना जरूरी है.  शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले खबरों वाले स्टॉक की लिस्ट देख लेना जरूरी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं और दमदार कमाई करना चाहते हैं तो पहले खबरों वाले शेयरों की लिस्ट देख लें. ये ऐसे शेयर हैं, जहां खबरों के दम पर एक्शन देखने को मिलता है. खबरों के लिहाज से कई शेयर स्टॉक मार्केट में दौड़ लगाते हैं, ऐसे में निवेशकों के लिए इन शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है. ज़ी बिजनेस के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अरमान नाहर निवेशकों के लिए ऐसे शेयरों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं, जहां खबरों के लिहाज से दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज ये रहेंगे दमदार ट्रिगर्स

GAIL के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. आज 1082 करोड़ रुपए का बायबैक खत्म हो जाएगा. 

Interglobe Aviation, Spicejet के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. देश की पहली एयरो स्पेस स्पोर्ट्स पॉलिसी आज लॉन्च होगी. 

Bharat Forge, BEL के शेयरों पर नजर रहेगी. DAC की 76390 करोड़ रुपए के घरेलू रक्षा खरीद को मंजूरी मिल चुकी है. 

PB Fintech के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी के सीईओ और चेयरमैन ब्लॉक डील के जरिए लगभघग 38 लाख शेयर बेचने वाले हैं.     

Gufic Bio के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. भारत के बाजार में न्यू ड्रग डिलिवरी सिस्टम लॉन्च कर दिया है. 

HLE Glascoat Ltd के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. शेयर विभाजन को बोर्ड मंजूरी देगा और 1:5 रेश्यो में विभाजन किया जाएगा.