Midcap Stocks: अनिल सिंघवी के साथ इन 6 शेयरों में लगा सकते हैं दांव, मिल सकती है बेहतरीन रिटर्न, देखें टारगेट
Midcap Stocks: मार्केट एक्सपर्ट ने Gabriel India, JK Lakshmi Cement, Quess Corp, UTI AMC, IOL Chemicals, Thyrocare में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल देखने को मिल रही है. मार्केट के इस उतार-चढ़ाव में अगर आप खरीदारी करना चाहते हैं और दमदार शेयरों में पैसा लगाना चाहते हैं तो मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Gabriel India, JK Lakshmi Cement, Quess Corp, UTI AMC, IOL Chemicals, Thyrocare में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा और जय ठक्कर ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अंबरीश बलिगा की पसंद
लॉन्ग टर्म - Quess Corp
लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने Quess Corp को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 696 रुपए का टारगेट प्राइस की राय दी है और लंबी अवधि के लिए खरीदारी की सलाह है.
पोजिशनल - JK Lakshmi Cement
पोजिशन टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने JK Lakshmi Cement को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने 450 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
शॉर्ट टर्म - Gabriel India
शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने अपनी पसंद के तौर पर Gabriel India को चुना है और यहां खरीदारी की सलाह दी है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 140 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.
जय ठक्कर की पसंद
लॉन्ग टर्म - Thyrocare
लॉन्ग टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट जय ठक्कर ने Thyrocare को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 1061 रुपए का टारगेट दिया है. 647 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
पोजिशनल - IOL Chemicals
पोजिशनल पिक के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने IOL Chemicals को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 525 रुपए का टारगेट दिया है और 322 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - UTI AMC
शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने UTI AMC को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए 1040-1100 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं और 865 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)