गन्ने के लिए FRP बढ़ाने के बाद चीनी कंपनियों के शेयर में आई बड़ी गिरावट
केंद्र सरकार के 2024-25 सत्र के लिए गन्ने का उचित व लाभकारी मूल्य (FRP) 25 रुपए बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल करने के एक दिन बाद गुरुवार को चीनी कंपनियों के शेयर तीन फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए.
केंद्र सरकार के 2024-25 सत्र के लिए गन्ने का उचित व लाभकारी मूल्य (FRP) 25 रुपए बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल करने के एक दिन बाद गुरुवार को चीनी कंपनियों के शेयर तीन फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए. बीएसई पर सूचीबद्ध राणा शुगर्स का शेयर 2.86 फीसदी गिरकर 25.44 रुपए पर, मवाना शुगर्स का शेयर गिरकर 102.07 रुपए पर, श्री रेणुका शुगर्स का शेयर 48.96 रुपए पर, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज का शेयर गिरावट के साथ 402 रुपए और ईआईडी पैरी (इंडिया) का शेयर 630.60 रुपए पर बंद हुआ.
त्रिवेणी शुगर का शेयर 348 रुपए पर बंद हुआ
एक्सचेंज पर त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 347.90 रुपए, धामपुर शुगर मिल्स के शेयर गिरकर 248.95 रुपए और केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज कॉर्प के शेयर गिरकर 41.75 रुपए पर बंद हुआ. दूसरी ओर बीएसई पर सूचीबद्ध राजश्री शुगर्स एंड केमिकल्स का शेयर 8.22 फीसदी बढ़कर 80.60 रुपए पर और बलरामपुर चीनी मिल्स का शेयर 0.45 फीसदी बढ़कर 382.45 रुपए पर बंद हुए.
FRP 25 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाया गया
सरकार ने बुधवार को 2024-25 सत्र के लिए गन्ने का उचित व लाभकारी मूल्य (FRP) 25 रुपए बढ़ाकर 340 रुपए प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दे दी थी दी. गन्ने का नया सत्र अक्टूबर से शुरू होता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद यह अब तक की सबसे बड़ा FRP है. मात्रा के संदर्भ में यह दूसरी बार है जब मोदी सरकार ने FRP में एक बार में 25 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की है.