FPI का बदल रहा है मूड, सितंबर में भारतीय बाजार से करीब 4800 करोड़ रुपए निकाले
FPI ने सितंबर महीने में अब तक भारतीय बाजार से करीब 4800 करोड़ रुपए की बिकवाली की है. बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स दोनों में तेजी है जिसके कारण विदेशी निवेशकों का मूड बदल रहा है.
FPI Inflows in India: अमेरिका में बॉन्ड पर प्रतिफल बढ़ने, मजबूत डॉलर और आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सितंबर के पहले पखवाड़े में भारतीय शेयर बाजारों से करीब 4,800 करोड़ रुपए निकाले हैं. इससे पहले एफपीआई मार्च से अगस्त तक लगातार छह माह भारतीय शेयरों में शुद्ध लिवाल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 1.74 लाख करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे.
डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड दोनों में तेजी
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, आने वाले दिनों में एफपीआई बिकवाल रह सकते हैं क्योंकि मूल्यांकन रिकॉर्ड उच्चस्तर पर है. उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल (10 साल के लिए 4.28 फीसदी) ऊंचे स्तर पर है और डॉलर सूचकांक भी 105 के ऊपर है. ऐसे में एफपीआई अभी और बिकवाली कर सकते हैं.’’
अगस्त में चार महीने का सबसे कम इन्फ्लो रहा था
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने अबतक (15 सितंबर तक) शेयरों से शुद्ध रूप से 4,768 करोड़ रुपए निकाले हैं. इससे पहले अगस्त में शेयरों में एफपीआई का प्रवाह चार माह के निचले स्तर 12,262 करोड़ रुपए पर आ गया था.
अमेरिका में इंटरेस्ट रेट को लेकर अनिश्चितता
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक – प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर, विशेषरूप से अमेरिका में ब्याज दर परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता और वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता की वजह से एफपीआई सितंबर में शुद्ध बिकवाल रहे हैं.’’
बॉन्ड मार्केट में 2000 करोड़ रुपए डाले
आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने ऋण या बॉन्ड बाजार में 2,000 करोड़ रुपए डाले हैं. इस तरह चालू कैलेंडर साल में अबतक शेयरों में एफपीआई का निवेश 1.3 लाख करोड़ रुपए रहा है. वहीं बॉन्ड बाजार में उन्होंने 30,200 करोड़ रुपए से ज्यादा डाले हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें