विदेशी निवेशकों की मेहरबानी जारी, सितंबर में फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स ने अबतक 12 हजार करोड़ से ज्यादा खरीदारी की
FPI in September: फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स ने सितंबर के महीने में अब तक 12 हजार करोड़ से ज्यादा भारतीय शेयर बाजार में लगाए हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि विदेशी निवेशक यह मान रहे हैं कि फेडरल रिजर्व इंट्रेस्ट रेट को लेकर नरम रुख अपनाएगा.
FPI in September: लगातार तीसरे महीने फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स भारतीय बाजार पर मेहरबान हैं, हालांकि इनकी खरीदारी की रफ्तार जरूर कम हुई है. सितंबर के महीने में अब तक एफपीआई ने शेयर बाजार में 12084 करोड़ की खरीदारी की है. बॉन्ड मार्केट में भी मामूली 820 करोड़ की खरीदारी की गई है. इससे पहले अगस्त में एफपीआई ने शेयर बाार में 51204 करोड़ और जुलाई में 4989 करोड़ की खरीदारी की थी. इस साल अब तक एफपीआई ने नेट आधार पर बाजार से 1.49 लाख करोड़ की निकासी की है.
फेडरल के फैसले से तय होगा बाजार का भविष्य
विदेशी निवेशकों को लग रहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याद दरों में बढ़ोतरी को लेकर कुछ नरम रुख अपना सकता है. आर्थिक वृद्धि की गति जारी रहने की उम्मीदों के चलते एफपीआई शुद्ध लिवाल बने हुए हैं. बाजार के जानकारों का मानना है कि इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से तय होगी. 20 और 21 सितंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी FOMC की बैठक है.
FII कर रहे खरीदारी, लेकिन DII बेच रहे हैं
इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की बात करें तो IIFL Securities के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि सितंबर के महीने में अब तक फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) ने 1915 करोड़ की खरीदारी की है. वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) ने अब तक 3006 करोड़ की बिकवाली की है.
फेडरल रिजर्व नरम रुख अपना सकता है
मॉर्निंग स्टार इंडिया के हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजारों में इस उम्मीद से निवेश कर रहे हैं कि फेडरल रिजर्व दरों में वृद्धि पर नरम रुख अपना सकता है. फेड इसलिए नरम रुख अपना सकता है, क्योंकि अब महंगाई घटना शुरू हो गई है.’’ कोटक सिक्यॉरिटीज में प्रमुख (इक्विटी शोध-खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा कि मौद्रिक सख्ती, बढ़ती महंगाई और भू-राजनीतिक चिंताओं को देखते हुए आने वाले समय में एफपीआई का रुख अस्थिर बना रहेगा.
बीते सप्ताह 952 अंक फिसला सेंसेक्स
पिछले हफ्ते सेंसेक्स 952.35 अंक यानी 1.59 फीसदी टूटा था. जबकि निफ्टी 302.50 अंक यानी 1.69 फीसदी टूटा था. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र की बात करें, तो सेंसेक्स शुक्रवार को 1,093.22 अंक या 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 58,840.79 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 1.94 फीसदी या 346.55 अंक की गिरावट के साथ 17,530.85 पर बंद हुआ था.
(भाषा इनपुट के साथ)