Sensex की टॉप 4 कंपनियों का मार्केट कैप 54,456 करोड़ रुपये बढ़ा, RIL को सबसे अधिक लाभ
Sensex की टॉप 10 कंपनियों में से 4 का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) पिछले सप्ताह 54,456.69 करोड़ रुपये बढ़ गया.
Sensex की टॉप 10 कंपनियों में से 4 का मार्केट कैप (बाजार पूंजीकरण) पिछले सप्ताह 54,456.69 करोड़ रुपये बढ़ गया. रिलांयस इंडस्ट्रीज (RIL) के मार्केट कैप में इस दौरान सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर्स और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण बढ़ा. हालांकि, इस दौरान एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण कम हो गया.
इन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में हुई बढ़ोतरी
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक 40,123.60 करोड़ रुपये बढ़कर 7,89,953.18 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस दौरान टीसीएस (TCS) का बाजार पूंजीकरण 6,998.2 करोड़ रुपये बढ़कर 7,20,101.39 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का का बाजार पूंजीकरण 5,321.77 करोड़ रुपये बढ़कर 2,41,351.74 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 2,013.12 करोड़ रुपये बढ़कर 3,79,462.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इन कंपनियों के मार्केट कैप में आई गिरावट
आईटीसी (ITC) का बाजार पूंजीकरण 14,512.60 करोड़ रुपये कम हुआ और 3,41,995.13 करोड़ रुपये पर आ गया. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,925.35 करोड़ रुपये कम होकर 5,69,654.78 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 9,528.29 करोड़ रुपये कम होकर 2,30,019.68 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार पूंजीकरण 8,879.96 करोड़ रुपये कम होकर 2,54,573.86 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 5,235.79 करोड़ रुपये कम होकर 3,40,042.64 करोड़ रुपये और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 349.49 करोड़ रुपये कम होकर 3,18,998.67 करोड़ रुपये पर आ गया.
मार्केट कैप के लिहाज से टॉप पर रही RIL
बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) शीर्ष पर रही. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा. पिछले सप्ताह सेंसेक्स 361.07 अंक की गिरावट के साथ 36,025.54 अंक पर रहा.