Foreign Portfolio Investors: विदेशी निवेशक हुए मेहरबान, अप्रैल में अब तक शेयर बाजार में 8767 करोड़ रुपए डाले
Foreign Portfolio Investors: विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजार में वापसी होती दिख रही है. मार्च में उन्होंने भारतीय शेयर बाजार में 7936 करोड़ डाला जिसका मैक्सिमम अदानी ग्रुप को गया. अप्रैल में अब तक 8767 करोड़ डाला जा चुका है.
Foreign Portfolio Investors: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने चालू वित्त वर्ष के पहले महीने में अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 8767 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में एफपीआई शुद्ध बिकवाल रहे थे. बाजार के जानकारों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सख्त मॉनिटरी पॉलिसी को देखते हुए आगे चलकर एफपीआई प्रवाह में उतार-चढ़ाव जारी रहने के आसार हैं. फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे से संकेत मिलता है कि अमेरिकी वित्तीय प्रणाली की स्थिरता में भरोसा करते हुए आगामी मौद्रिक समीक्षा बैठक में ब्याज दर में 0.25 फीसदी की वृद्धि की जा सकती है.
मार्च में 7936 करोड़ का निवेश आया था
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने तीन से 13 अप्रैल के दौरान भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 8,767 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इससे पहले मार्च में एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 7,936 करोड़ रुपए डाले थे. इस राशि में ज्यादातर हिस्सा अडाणी समूह की कंपनियों में अमेरिका के जीक्यूजी पार्टनर्स से आया था. यदि अडाणी समूह की कंपनियों में आए निवेश को निकाल दिया जाए, तो पिछले महीने में शुद्ध प्रवाह नकारात्मक बैठेगा.
भारत FPI के लिए सबसे आकर्षक बाजार
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि अप्रैल में अभी तक उभरते बाजारों में एफपीआई के लिए भारत सबसे आकर्षक गंतव्य रहा है. मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट को लेकर चिंता कम होने के बीच वैश्विक परिदृश्य स्थिर हुआ है. इस वजह से भारत में एफपीआई का प्रवाह बढ़ा है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारत में शेयरों का मूल्य अब उचित स्तर पर आ गया है, जिसकी वजह से एफपीआई यहां पैसा लगा रहे हैं.
FY2023 में कुल 37631 करोड़ रुपए निकाले
एफपीआई ने इससे पहले 2022-23 में भारतीय शेयर बाजारों से 37,631 करोड़ रुपए निकाले थे. वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों द्वारा आक्रामक तरीके से दरें बढ़ाने के बीच एफपीआई बिकवाल रहे थे. 2021-22 में एफपीआई ने भारतीय बाजार से 1.4 लाख करोड़ रुपए की रिकॉर्ड निकासी की थी. वहीं 2020-21 में एफपीआई ने शेयरों में 2.7 लाख करोड़ रुपए और 2019-20 में 6,152 करोड़ रुपए डाले थे.