Foreign Portfolio Investors: मजबूत वृहद आर्थिक बुनियाद, ब्याज दरों में कमी की संभावना, कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों और शेयरों के मूल्यांकन में गिरावट के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investors) मई में अबतक भारतीय शेयर बाजार में 30,945 करोड़ रुपए डाले हैं. इसके साथ एफपीआई का भारतीय शेयर बाजार में शुद्ध प्रवाह इस साल 16,365 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.

अप्रैल में 11630 करोड़ रुपए डाले गए थे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि आगे चलकर भारतीय अर्थव्यवस्था तथा कंपनियों की आमदनी बढ़ने की संभावनाओं के बीच भारत में एफपीआई का निवेश प्रवाह जारी रहेगा. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने दो मई से 19 मई के दौरान भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 30,945 करोड़ रुपए का निवेश किया है. इससे पहले अप्रैल में उन्होंने शेयरों में शुद्ध रूप से 11,630 करोड़ रुपए और मार्च में 7,936 करोड़ रुपए डाले थे.

इस साल पहले दो महीने में 34000 करोड़ निकाले गए

मार्च का निवेश मुख्य रूप से अमेरिका स्थित जीक्यूजी पार्टनर्स द्वारा अडाणी समूह की कंपनियों में आया था. इसके अलावा, 2023 के पहले दो माह में एफपीआई ने शेयरों से शुद्ध रूप से 34,000 करोड़ रुपए से अधिक निकाले थे. मई में शेयरों के अलावा एफपीआई ने ऋण या बॉन्ड बाजार में भी 1,057 करोड़ रुपए का निवेश किया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें