Foreign Portfolio Investors Stake in Q4: वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. हालांकि कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जिनमें विदेशी निवेशकों (FPIs) ने अपनी हिस्सेदारी को घटाया है. लेकिन कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जिनमें विदेशी निवेशकों ने अपना हिस्सा यानी स्टेक लगातार बढ़ाया है. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यहां जान सकते हैं कि कौन-सी वो कंपनियां जहां विदेशी निवेशकों ने अपना भरोसा बढ़ाया है और किन कंपनियों में घटाया है. क्या आपके पोर्टफोलियो में ये कंपनियां है? यहां जानिए कि विदेशी निवेशकों ने इन कंपनियां में अपनी कितनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. 

FY23Q4 में किन कंपनियां में बढ़ाई हिस्सेदारी

कंपनी Q4FY23   Q3FY23
V Mart Retail 14.2% 11.2%
JK Paper 11.5% 9.4%
Mold Tek Packaging 16.9% 14.5%
Orient Cement 7.7%  6.0%
The Ramco Cement 7.6% 7.1%
Engineer's India 8% 7.8%
Gareware Technical Fibre 8.6%   8.5%

इन कंपनियों में लगातार बढ़ रहा स्टेक

कंपनी Q4FY23  Q3FY23  Q2FY23  Q1FY23
JK Paper 11.5%  9.4%  6.1% 3.4% 
Engineer's India 7.96% 7.84% 7.58% 7.11% 
Gareware Technical Fibre 8.6% 8.5% 8.3%  7.4% 

इन कंपनियों में घटाया स्टेक

कंपनी Q4FY23  Q3FY23  Q2FY23  Q1FY23
Polyplex 12.7% 13.2%  14.8%  
MTAR technology  2.5%  3.8%     
United Spirits 15.38%     15.98%  16.07% 16.76%