FPI का निवेश 10 महीने के हाई पर पहुंचा, जून में आया 47148 करोड़ रुपए का भारी-भरकम निवेश
विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार पर भरोसा लगातार पांचवें महीने कायम रहा. जून में FPI का निवेश 47148 करोड़ रुपए का रहा जो दस महीने के उच्चतम स्तर पर है.
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून में भारतीय इक्विटी में 47,148 करोड़ रुपए का निवेश किया है. यह राशि पिछले 10 महीने में सबसे अधिक है.वित्तीय परामर्श कंपनी क्रेविंग अल्फा के प्रिंसिपल पार्टनर मयंक मेहरा ने हालांकि कहा कि जुलाई में निवेश कम हो सकता है, क्योंकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हालिया टिप्पणियों से एफपीआई सतर्क रुख अपना सकते हैं.
FPI सतर्क हो सकते हैं
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि एफपीआई आगे चलकर थोड़ा सतर्क हो सकते हैं, क्योंकि देश में मूल्यांकन अल्पकालिक नजरिए से थोड़ा अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक जून में एफपीआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 47,148 करोड़ रुपए का निवेश किया.
मई में 43838 करोड़ रुपए का निवेश किया था
डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि इक्विटी में एफपीआई निवेश मई में 43,838 करोड़ रुपए, अप्रैल में 11,631 करोड़ रुपए और मार्च में 7,936 करोड़ रुपए था. इससे पहले एफपीआई ने जनवरी और फरवरी में इक्विटी से शुद्ध रूप से 34,000 करोड़ रुपए निकाले थे.
इस हफ्ते बाजार में रही शानदार तेजी
इस हफ्ते शेयर बाजार में शानदार तेजी रही और यह ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स 2.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 64719 पर बंद हुआ. निफ्टी में 2.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 19189 पर बंद हुआ. मिडकैप में 2.7 फीसदी और स्मॉलकैप में 2 फीसदी की तेजी रही.
दिवाली तक निफ्टी 20400 तक पहुंच सकता है
एचडीएफसी सिक्टोरिटीज के टेक्निकल ऐनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि अगले कुछ हफ्तो में निफ्टी 19500 तक पहुंच सकता है. 19050 के स्तर पर इमीडिएट सपोर्ट है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा कि 18 महीने के कंसोलिडेशन के बाद ब्रेकआउट आया है. निफ्टी का शॉर्ट टर्म टारगेट 19300 और दिवाली तक यह 20400 पर पहुंच सकता है. ऐसे में निवेशकों के लिए 6-9 महीने में कमाई का अच्छा मौका मिलने वाला है. आइए अगली 2-3 तिमाही के लिए निवेश के आधार पर मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स के बारे में जानते हैं जिनमें कमाई का अच्छा मौका है.
(भाषा इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें