पूरे देश में दीपोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लक्ष्मी की कृपा बनी रहे, इसलिए लोग अपने प्रतिष्ठानों और घरों में लक्ष्मी का पूजन कर रहे हैं. शेयर बाजार में भी दीपावली का विशेष महत्व होता है. मुहूर्त ट्रेडिंग का काउट डाउन शुरू हो गया है. निवेश पूरी तैयारी के साथ बैठे हैं कि जैसे की मुहूर्त ट्रेडिंग का समय होगा, वे अपना पैसा अच्छे रिटर्न के लिए निवेश करेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुहूर्त ट्रेडिंग

स्टॉक एक्सचेंज में मुहूर्त ट्रेडिंग की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. NSE, BSE पर शाम को 5 बजे ट्रेडिंग शुरू होगी और 6:30 बजे खत्म हो जाएगी. शेयर बाजार में इस दौरान सामान्य ट्रेडिंग का समय 5:30 बजे से 6:30 बजे रहेगा. इस दौरान आप शेयरों की खरीद और बिक्री कर सकेंगे. व्यापारियों के लिए दिवाली के साथ नए साल की शुरुआत भी होती है और इस बार संवत् 2075 शुरू होने जा रहा है. भारतीय परंपरा के अनुसार देश के कई हिस्सों में दिवाली के साथ ही नए वित्त वर्ष की शुरुआत भी होती है. इस शुभ मुहूर्त पर शेयर बाजार के कारोबारी स्पेशल शेयर ट्रेडिंग करते हैं. इसलिए इसे मुहूर्त ट्रेडिंग भी कहा जाता है.

राकेश झुनझुनवाला की सलाह

देशभर के निवेशक दलाल स्ट्रीट में अपना पैसा लगाने के लिए कमर कस चुके हैं. खास बात ये है कि निवेशकों की निगाहें शेयर मार्केट के दिग्गज कहे जाने वाले लोगों पर भी लगी हुई हैं कि वे कहां अपना पैसा निवेश करते हैं. कुछ निवेशक तो इन दिग्गज निवेशकों का अनुसरण करते हुए ही अपना पैसा निवेश करते हैं. क्योंकि शेयर मार्केट के कुछ ऐसे दिग्गज हैं जो बाजार की हवा का रुख दूर से ही जान लेते हैं और उसी हिसाब से निवेश करते हैं. कहा जाता है कि ये दिग्गज स्टॉक मार्केट की हर दशा में फायदा उठाते हैं. 

यह भी पढ़ें- क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग? सिर्फ एक ही घंटे में होता है अरबों का कारोबार

इनमें एक हैं राकेश झुनझुनवाला. झुनझुनवाला को भारत का वॉरेन बफेट कहा जाता है. राकेश झुनझुनवाला ने हाल ही में एक साक्षात्कार में खुलासा किया है कि वह भारतीय बाजारों पर कितने आशावादी हैं. उन्होंने कुछ शेयर और सेक्टर के बारे में अच्छी संभावना व्यक्त की है, जहां निवेश करना फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि बाजार बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने कहा कि वह भारत को लेकर हमेशा उत्साह में रहते हैं. पिछले दिनों स्टॉक मार्केट में आई गिरावट के लिए उन्होंने तेल की बढ़ती कीमतों और रुपये के गिरते स्तर को जिम्मेदार ठहराया था.

दिवाली सीजन और भारत के स्टॉक मार्केट पर पड़ने वाले इसके असर पर राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि वह भविष्य में बैंक और एनबीएफसी के अच्छे प्रदर्शन को देख रहे हैं और बीमा क्षेत्र भी अच्छा कार्य करेगा.

झुनझुनवाला नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) को लेकर काफी उत्साहित नजर आते हैं. उनका मानना है कि यह क्षेत्र अब नीचे नहीं गिरेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि निफ्टी 10,000 के स्तर से नीचे नहीं गिरेगा. 

इसलिए अगर आप भी स्टॉक मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेश की सोच रहे हैं, तो आपको दलाल स्ट्रीट के दिग्गज कहे जाने वाले लोगों की सलाह माननी चाहिए.