शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, NSE ने लॉट साइज में बदलाव किया, सर्कुलर जारी, 26 अप्रैल से लागू
F&O update: एनएसई निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स के लॉट साइज में बदलाव किया. मार्केट लॉट को 50 से घटाकर 25 किया है. लॉट साइज में बदलाव 26 अप्रैल से लागू होंगे.
F&O update: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने लॉट साइझ में बदलाव किया है. एनएसई निफ्टी 50 (Nifty 50) इंडेक्स के लॉट साइज में बदलाव किया. मार्केट लॉट को 50 से घटाकर 25 किया है. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज या FINNIFTY का लॉट साइज 40 से घटाकर 25 कर दिया गया है, और निफ्टी मिडकैप सिलेक्ट या MIDCPNIFTY का लॉट साइज 75 से घटाकर 50 कर दिया गया है. लॉट साइज में बदलाव 26 अप्रैल से लागू होंगे.
26 अप्रैल से लागू होंगे बदलाव
निफ्टी बैंक या बैंकनिफ्टी के कॉन्ट्रैक्ट के लॉट साइज 15 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. MIDCP NIFTY का लॉट 75 से घटकर 50 हो गया है. सभी कॉन्ट्रैक्ट्स जैसे वीकली, मंथली, क्वार्टर्ली और छमाही एक्सपायर्स की ट्रेडिंग 26 अप्रैल 2024 से लागू होंगी. NSE ने कहा कि अप्रैल 2024 की मंथली एक्सपायरी के मार्केट लॉट में कोई संशोधन नहीं हुआ है, जो 25 अप्रैल, 2024 को एक्सपायर हो रहा है. 26 अप्रैल, 2024 से ट्रेड के लिए उपलब्ध सभी नए कॉन्ट्रैक्ट्स संशोधित मार्केट लॉट साइज के साथ होंगे.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने से पहले इस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी, 1 साल में दिया 85% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
संशोधित लॉट साइज वाला पहला वीकली एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट 2 मई, 2024 को एक्सपायर होगा. संशोधित लॉट साइज वाला पहला मंथली एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट 30 मई, 2024 को एक्सपायर होगा. 30 अप्रैल, 2024, 28 मई, 2024 और 25 जून, 2024 को एक्सपायर होने वाली मौजूदा मंथली एक्सपायरीज के मार्केट लॉट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
29 अप्रैल, 2024, 27 मई, 2024 और 24 जून, 2024 को एक्सपायर होने वाली मौजूदा मंथली एक्सपायर के मार्केट लॉट में कोई संशोधन नहीं है. संशोधित मार्केट लॉट वाला पहला मंथली एक्सपायरी कॉन्ट्रैक्ट जुलाई 2024 में एक्सपायर होगा, जो 29 जुलाई, 2024 को एक्सपायर होगा. 22 जुलाई, 2024 तक एक्सपायरी डेट वाले वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स के मार्केट लॉट में कोई बदलाव नहीं है.
ये भी पढ़ें- इस कंपनी को UAE से मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 205% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर
08:27 PM IST