इस शॉपिंग साइट का आने वाला है IPO, लॉन्चिंग से पहले हुआ बड़ा ऐक्शन
2021 में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) का भी IPO आने वाला है. कंपनी इसे लॉन्च करने की जोरशोर से तैयारी कर रही है.
2021 में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) का भी IPO आने वाला है. कंपनी इसे लॉन्च करने की जोरशोर से तैयारी कर रही है. हालांकि इसके पहले कंपनी ने अपने बोर्ड मेंबर बदले हैं. बोर्ड में Flipkart समूह के CEO कल्याण कृष्णमूर्ति और HDFC के उपाध्यक्ष और CEO केके मिस्त्री समेत दूसरे लोगों को शामिल किया गया है.
Walmart आने वाले सालों में Flipkart को लिस्ट कराना चाहती है और यह कदम उसको ध्यान में रखकर उठाया गया है. कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कृष्णमूर्ति ने कहा कि नए साल में Flipkart के बोर्ड में कुछ बदलाव दिखेगा.
4 director हटेंगे
वॉलमार्ट के निवेश के बाद पहले दो साल तक कंपनी के कामकाज को देख रहे मौजूदा निदेशक हटेंगे. इनमें राजेश मैगो, रोहित भगत, स्टुअर्ट वाल्टन और डिर्क वान डेन बर्घे शामिल हैं.
Rohit Phonepe director
कंपनी ने कहा, ‘हम इन चारों के जाने से दुखी हैं, लेकिन इस बात से खुश हैं कि हमें उन्हें अलविदा कहना नहीं पड़ेगा. राजेश और डिर्क एडवाइजर के रूप में हमारी मदद रहेंगे जबकि स्टुअर्ट वॉलमार्ट बोर्ड से जुड़े रहेंगे और रोहित Phone pe निदेशक मंडल की अध्यक्षता करेंगे.
Board members
इस बारे में पूछे जाने पर फ्लिपकार्ट ने इसकी पुष्टि की है. कृष्णमूर्ति के अनुसार चार नये निदेशक अगले साल से बोर्ड से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि उनके अलावा, मिस्त्री के साथ दो नये निदेशक सुरेश कुमार और लेग हॉपकिन्स वॉलमार्ट से होंगे. कुमार वॉलमार्ट के वैश्विक प्रमुख प्रौद्योगिकी अधिकारी के साथ-साथ मुख्य विकास अधिकारी हैं जबकि हॉपकिन्स रणनीति और विकास मामलों के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं.
77 Percent stake in Flipkart
वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 77 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिये 16 अरब डॉलर का निवेश किया. हालांकि कंपनी ने आधिकारिक रूप से आईपीओ (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) लाने की घोषणा नहीं की है. लेकिन ऐसी रिपोर्ट है कि वॉलमार्ट, फ्लिपकार्ट को अमेरिका में सूचीबद्ध कराने के विकल्प टटोल रही है. वॉलमार्ट ने 2018 में यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को दी सूचना में कहा कि वह 4 साल में फ्लिपकार्ट को सूचीबद्ध करा सकती है.
Zee Business Live TV