Sensex की टॉप 10 में से 5 कंपनियों का मार्केट कैप 43,689 करोड़ रुपये बढ़ा, ITC को सबसे ज्यादा लाभ
Sensex की टॉप 10 कंपनियों में से 5 का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 43,689 करोड़ रुपये बढ़ा. इसमें ITC और Infosys का योगदान सबसे ज्यादा रहा.
Sensex की टॉप 10 कंपनियों में से 5 का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 43,689 करोड़ रुपये बढ़ा. इसमें ITC और Infosys का योगदान सबसे ज्यादा रहा. पिछले सप्ताह के दौरान आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 17,941.73 करोड़ बढ़कर 3,61,773.90 करोड़ रुपये हो गया वहीं, इंफोसिस का मार्केट कैप 10,026.05 करोड़ रुपये बढ़कर 2,98,684.46 करोड़ रुपये हो गया. शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में वृद्धि दर्ज की गई. जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, HUL और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण कम हुआ.
इन कंपनियों के मार्केट कैप में हुई बढ़ोतरी
पिछले सप्ताह के दौरान ITC का बाजार पूंजीकरण 17,941.73 करोड़ बढ़कर 3,61,773.90 करोड़ रुपये हो गया. Infosys का बाजार पूंजीकरण 10,026.05 करोड़ रुपये बढ़कर 2,98,684.46 करोड़ रुपये हो गया. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 8,378.07 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,43,822.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का बाजार मूल्यांकन 4,506.92 करोड़ रुपये बढ़कर 2,70,013.40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन भी 2,837.12 करोड़ रुपये बढ़कर 3,41,770.70 करोड़ रुपये हो गए.
इन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में आई कमी
TCS का बाजार पूंजीकरण 12,007.63 करोड़ रुपये घटकर 6,91,170.50 करोड़ रुपये पर आ गया. कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 4,829.04 करोड़ रुपये कम होकर 2,32,958.82 करोड़ रुपये और हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (HUL) का बाजार मूल्यांकन 2,575.93 करोड़ रुपये गिरकर 3,82,785.70 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक का मूल्यांकन 1,522.93 करोड़ रुपये घटकर 5,74,399.48 करोड़ रुपये हो गया. RIL का मार्केट कैप 728.93 करोड़ रुपये घटकर 6,95,910.71 करोड़ रुपये हो गया.
वीडियो में देखें सोने का हाल
मार्केट कैप के मामले में RIL नंबर वन पर
बाजार पूंजीकरण के मामले में शीर्ष दस कंपनियों की रैंकिंग में टीसीएस को दूसरे पायदान पर छोड़कर आरआईएल एक बार फिर से पहले स्थान पर पहुंच गयी है. इनके बाद एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान आता है. बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 314.74 अंक चढ़कर 36,009.84 अंक पर पहुंच गया.