सेंसेक्स की टॉप 10 में से 5 कंपनियों का मार्केट कैप 26,157 करोड़ रुपये बढ़ा, RIL को हुआ सबसे ज्यादा फायदा
सेंसेक्स की टॉप 10 में से 5 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल मिलाकर 26,157.12 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही.
सेंसेक्स की टॉप 10 में से 5 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में कुल मिलाकर 26,157.12 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही. एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण भी बीते सप्ताह बढ़ा. वहीं दूसरी ओर आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत में कोई बदलाव नहीं हुआ. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 12,111.87 करोड़ रुपये बढ़कर 6,93,022.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 8,431.31 करोड़ रुपये बढ़कर 3,62,048.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, वहीं मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण 3,888.27 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,19,476.27 करोड़ रुपये रहा. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 978.28 करोड़ रुपये बढ़कर 2,29,008.87 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 747.39 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,29,869.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
वहीं दूसरी ओर आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 6,244.29 करोड़ रुपये घटकर 3,39,456.93 करोड़ रुपये और एसबीआई का 2,186.52 करोड़ रुपये घटकर 2,52,565.83 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 927.42 करोड़ रुपये घटकर 3,12,042.60 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 262.1 करोड़ रुपये घटकर 2,88,947.62 करोड़ रुपये पर आ गया.
आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 7,16,630.43 करोड़ रुपये पर कायम रहा. टॉप 10 की सूची में TCS पहले स्थान पर रही. उसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति सुजुकी का स्थान रहा. बीते सप्ताह दिवाली के उपलक्ष्य में दो दिन बाजार बंद रहे. बीते सप्ताह BSE का सेंसेक्स 146.9 अंक चढ़कर 35,158.55 अंक पर पहुंच गया.