अगर आप 100 रुपए से कम कीमत के शेयर में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है. बाजार में सूचीबद्ध ये कुछ ऐसे शेयर हैं, जिनका न सिर्फ ग्रोथ वाल्‍यूम स्‍ट्रॉन्‍ग है बल्कि शेयरों में निवेश से अच्‍छा रिटर्न भी मिलेगा. 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम के सदस्‍य रजत देवगन ने इस सीरीज में IT सॉल्‍यूशन कंपनी First सोर्स सॉल्‍यूशंस को चुना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रजत ने बताया कि यह कंपनी आरपी संजीव गोयनका समूह की है. इसके शेयर में 1 साल में करेक्‍शन आया है. कंपनी के शेयर का CMP 51.30 रुपए, जो सालभर पहले की कीमत से 22 फीसदी नीचे है. कंपनी को लेकर ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट सकारात्‍मक है. हालांकि Q4 में रिजल्‍ट बहुत अच्‍छे नहीं थे.

रजत ने बताया कि कंपनी प्रबंधन का कहना है कि वित्‍त वर्ष 2020 में कंपनी के शेयर में 9 प्रतिशत तक ग्रोथ देखने को मिलेगी. कंपनी को डिजिटल सेगमेंट से 9 प्रतिशत राजस्‍व आ रहा है, जो बढ़कर 15 फीसदी होने का अनुमान है. 

रजत ने बताया कि मौजूदा स्‍तरों पर कंपनी का वैल्‍युएशन आकर्षक है. कंपनी 6.3 का EPS रिपोर्ट कर सकती है. 1 साल पहले PE 13 प्रतिशत था, जो अब 9.3 पर आ गया है.

रजत ने बताया कि SBI कैपिटल का कहना है कि इस शेयर के लिए लक्ष्‍य 75 रुपए है. ब्रोकरेज हाउस ने इसे खरीदने की सलाह दी है.

रजत ने बताया कि कंपनी की आय में हर साल इजाफा हुआ है. वित्‍त वर्ष 2016 में यह 3034 करोड़ करोड़ रुपए से बढ़कर 3826 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है.