FII PICK: इस त्योहारी सीजन 55 रुपये का शुगर स्टॉक पोर्टफोलियो में बढ़ाएगा मिठास, मिल सकता है 85% तक रिटर्न
FII PICK: ज़ी बिजनेस नवरात्रि के पावन मौके पर निवेशकों के लिए फेस्टिव इन्वेस्टमेंट आइडिया (Festive Investment Idea) लेकर आया है. जिसमें निवेशकों को निवेश के लिए रोजाना दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स बताए जाते हैं.
FII PICK: नवरात्रि पर शेयर बाजार में निवेश के लिए अच्छे स्टॉक्स की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. ज़ी बिजनेस नवरात्रि के पावन मौके पर निवेशकों के लिए फेस्टिव इन्वेस्टमेंट आइडिया (Festive Investment Idea) लेकर आया है. जिसमें निवेशकों को निवेश के लिए रोजाना दमदार रिटर्न वाले स्टॉक्स बताए जाते हैं. इन स्टॉक्स में निवेश कर आप अगली नवरात्रि तक शानदार रिटर्न पा सकेंगे. आइए जानते हैं निवेश की एक शानदार FII PICK.
नवरात्रि में दमदार रिटर्न वाले शेयर
एनॉक वेंचर्स के MD & CEO विजय चोपड़ा ने FII PICK में शुगर कंपनी श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड (Shree Renuka Sugars Ltd) को चुना है. उनका कहना है कि भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल में एथेनॉल ब्लेंडिंग (Ethanol Blending) अनिवार्य कर दिया है. इसके देखते हुए श्री रेणुका शुगर ने एथेनॉल बनाने की क्षमता में विस्तार करेगा.
क्यों खरीदें श्री रेणुका शुगर्स?
Shree Renuka Sugars का लक्ष्य एथेनॉल बनाने की क्षमता 720 किलोलीटर प्रतिदिन से बढ़ाकर 1400 किलोलीटर प्रतिदिन करने की है. विजय चोपड़ा के मुताबिक, सभी मोर्चे पर कंपनी ग्रोथ मजबूत है. शेयर में अगली नवरात्रि तक अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
12 महीने में 100 रुपये का टारगेट
उन्होंने श्री रेणुका शुगर्स के स्टॉक में 12 महीने के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है. उन्होंने प्रति शेयर टारगेट 100 रुपये का रखा है. 26 सितंबर 2022 को शेयर 54.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ. इस भाव से स्टॉक में आगे 84% तक रिटर्न मिल सकता है. 27 सितंबर को BSE पर शेयर 3.67% चढ़कर 56.35 रुपये पर पहुंचा.