विदेशी निवेशक (FII) भारत के प्रति कैसे नजरिया रखते हैं? उनकी भारत में निवेश को लेकर क्‍या योजना है? बाजार में उनकी कितनी दिलचस्‍पी है? 'जी बिजनेस' से खास बातचीत में Morgan Stanley India के MD रिधम देसाई ने इन तमाम सवालों का जवाब दिया. उन्‍होंने निवेशकों की भारतीय बाजार में बढ़ती दिलचस्‍पी के बारे में भी बताया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Morgan Stanley India के MD रिधम देसाई ने बताया कि इनवेस्‍टर कॉन्‍फ्रेंस 21 साल से चल रहा है. यह देश का सबसे लंबा चलने वाला इन्‍वेस्‍टर समिट है. इस साल हमें 500 से अधिक निवेशक मिले हैं. इससे पहले कभी इतने निवेशक नहीं मिले. किसी भी कॉन्‍फ्रेंस में निवेशकों ने 500 का आंकड़ा नहीं छुआ. 3 दिन में 90 कंपनियां अपने-अपने बिजनेस के बारे में प्रेजेंटेशन दे रही हैं. इसमें इन्वेस्‍टर और कंपनियों के बीच करीब 3000 इंटरेक्‍शन होंगे. 

देसाई ने बताया कि विदेशी निवेशकों को भारतीय बाजार पसंद है, पिछले कुछ महीनों से विदेशी निवेशक भारतीय शेयर खरीद रहे हैं. मेरा मानना है कि अगले 6 महीने तक यह चलता रहेगा. 

उन्‍होंने बताया कि कॉन्‍फ्रेंस को आधा दिन बीता है और निवेशकों का रिस्‍पांस देखकर लग रहा है कि निवेशक भारत में निवेश को लेकर उत्‍साहित हैं. 2019 में विदेशी निवेश काफी मजबूत रहने की उम्‍मीद है.