New IPOs: लाइफस्टाइल उत्पादों से जुड़ी कंपनी फैबइंडिया और विशेष प्रकार की रसायन मैन्युफैक्चरर एथर इंडस्ट्रीज सहित सात कंपनियों को सिक्योरिटीज एंड एक्सचें बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए मंजूरी मिल गई है. इनके अलावा, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी, एशियानेट सैटेलाइट कम्युनिकेशंस, सनातन टेक्सटाइल्स, कैपिलरी टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड और हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड को भी सेबी से आईपीओ के लिए हरी झंडी मिल गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सेबी ने सोमवार को बताया कि, इन कंपनियों की तरफ से किए गए आवेदन को 27-30 अप्रैल के दौरान ‘निष्कर्ष’ जारी कर दिया गया. किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है. इन कंपनियों ने दिसंबर, 2021 से फरवरी, 2022 के दौरान आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज सेबी के पास जमा कराए थे. इन सातों कंपनियों के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे.